इस दिन से देखिए 'लीला' का दूसरा सीजन, फिर से हुमा कुरैशी बिखेरेंगी जलवा
topStories1hindi504803

इस दिन से देखिए 'लीला' का दूसरा सीजन, फिर से हुमा कुरैशी बिखेरेंगी जलवा

प्रयाग अकबर की किताब पर आधारित 'लीला' में सिद्धार्थ, राहुल खन्ना, संजय सूरी और आरिफ जकारिया भी हैं. दीपा मेहता क्रिएटिव एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.

इस दिन से देखिए 'लीला' का दूसरा सीजन, फिर से हुमा कुरैशी बिखेरेंगी जलवा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अभिनीत 'लीला' 14 जून को वैश्विक स्तर पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को अपनी अगली भारतीय ओरिजनल सीरीज 'लीला' की रिलीज की तारीख का ऐलान किया. प्रयाग अकबर की किताब पर आधारित 'लीला' में सिद्धार्थ, राहुल खन्ना, संजय सूरी और आरिफ जकारिया भी हैं. दीपा मेहता क्रिएटिव एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.


लाइव टीवी

Trending news