Box Office : नहीं थमी रजनीकांत की 2.0 की रफ्तार, जानें दो हफ्तों की कमाई
topStories1hindi479648

Box Office : नहीं थमी रजनीकांत की 2.0 की रफ्तार, जानें दो हफ्तों की कमाई

साउथ सुपरस्‍टार रजनीकांत की 2.0 साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी ग्रोसर फिल्‍म बन गई है.

 

Box Office : नहीं थमी रजनीकांत की 2.0 की रफ्तार, जानें दो हफ्तों की कमाई

नई दिल्‍ली : साउथ सुपरस्‍टार रजनीकांत की फिल्‍म जब भी पर्दे पर रिलीज होती हैं रिकॉर्ड बना कर जाती हैं. इसी तरह दो हफ्ते पहले रिलीज हुई 2.0 अभी भी फैंस का मनोरंजन करने में कामयाब रही है. फिल्‍म के हिंदी वर्जन ने बॉक्‍स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. ट्रेड एनालिस्‍ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फिल्‍म के कमाई आंकड़े शेयर किए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news