अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने बनाया 'कैटरीना कैफ क्लब', एक्ट्रेस को मिला ये अवॉर्ड
Advertisement
trendingNow1510477

अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने बनाया 'कैटरीना कैफ क्लब', एक्ट्रेस को मिला ये अवॉर्ड

अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने दोस्ती और मस्ती के साथ एक नया 'क्लब' 'आई लव कैटरीना कैफ' शुरू किया है.

(फोटो साभार- Instagram)
(फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेताओं अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने दोस्ती और मस्ती के साथ एक नया 'क्लब' 'आई लव कैटरीना कैफ' शुरू किया है. उन्होंने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को एक बड़ी ट्रॉफी पेश की है. 

अर्जुन ने सोशल मीडिया पर कैटरीना और वरुण के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह मजेदार खुलासा किया, 'तो वरुण और मैं एक नया फैन क्लब 'वी लव केके उर्फ कैटरीना कैफ' शुरू कर रहे हैं. यहां हम उन्हें बिना किसी कारण के पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं। और हां, कैटरीना जो डालमेशियन ट्रॉफी पकड़े हैं वह हमारी वफादार दोस्ती को दिखाती है क्योंकि ये दोस्ती 'फर्स्टक्लास' है.'

इससे पहले, वरुण और अर्जुन ने 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' शुरू किया था. लेकिन अब लगता है कि वे वफादार दोस्त बन गए हैं. इससे पहले 2018 में 'आई हेट कैटरीना कैफ क्लब' के 15 साल होने पर कैटरीना ने भी एक पोस्ट शेयर किया था. 

कैटरीना कैफ ने शेयर की सलमान खान के साथ PHOTO, खत्म हुई 'भारत' की शूटिंग

 

कैटरीना ने वरुण और अर्जुन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, 'बॉएज, इन लोगों के साथ 15 साल. हेट क्लब से. मुझे लगता है और ज्यादा प्यार और समझदारी तक. शर्त लगा लो मैंने तुम्हें पुरानी याद दिला दीं.' 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;