इस फिल्म की कहानी लेखिका अनुजा चौहान के एक फिक्शन पर आधारित है. यह एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसका नाम जोया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द जोया फैक्टर' को लेकर काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म की कहानी लेखिका अनुजा चौहान के एक फिक्शन पर आधारित है. यह एक राजपूत लड़की की कहानी है, जिसका नाम जोया है. हिंदू लड़की के मुस्लिम नाम वाली यह कहानी कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरपूर है. वहीं, रविवार को फिल्म का वीडियो टीजर सामने आया है, जो बेहद मजेदार है. इस टीजर को सोनम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए सोनम ने यह भी बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 27 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
The Zoya Kavach is here exuding good luck rays at the speed of 600mbps. Book this kavach NOW! You’ll see it work in mysterious ways. Trailer out on August 27.#TheZoyaFactorhttps://t.co/8oIWiVw9ia@dulQuer #AbhishekSharma @Pooja__Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 24, 2019
दो महीने पहले सोनम कपूर अचानक से सुर्खियों में छा गई थीं. वजह थी अचानक से उनका सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खुद का नाम बदल लेना. सोनम के अहूजा ने अपना नाम जोया सिंह सोलंकी लिखकर सबको चौंका दिया था. अब इस किरदार को पर्दे पर देखने का समय नजदीक आ गया है. सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'द जोया फैक्टर' की 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने वाली है.
We're back after the strategic timeout
Catch #TheZoyaFactor in cinemas on 20th September, 2019. Starring @dulQuer, directed by #AbhishekSharma. @foxstarhindi #AdlabsFilms pic.twitter.com/4Mfcxd5DNI— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) May 23, 2019
बता दें कि सोनम कपूर हाल ही में फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आईं थीं. जिसमें वह पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं. इस फिल्म में राजकुमार राव और जूही चावला भी काफी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आए थे. फिल्म का कंटेंट काफी चर्चा में था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी.