Yash Chopra की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन, 74 की उम्र में ली आखिरी सांस; 15 दिन से अस्पताल में थीं भर्ती!
Advertisement
trendingNow11660522

Yash Chopra की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन, 74 की उम्र में ली आखिरी सांस; 15 दिन से अस्पताल में थीं भर्ती!

Pamela Chopra Death: फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 74 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. खबरों के अनुसार, पामेला बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं.

पामेला चोपड़ा

Yash Chopra Wife Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) ने पति के निधन के 11 साल बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 74 साल की पामेला चोपड़ा के निधन से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है. खबरों की मानें तो पामेला का निधन गुरुवार की सुबह हुआ है, कहा जा रहा है कि यश चोपड़ा की पत्नी पिछले 15 दिन से बीमार थीं और अस्पताल में भी भर्ती थीं. फिलहाल पामेला चोपड़ा (Yash Chopra Wife) का निधन किस कारण हुआ इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

सिंगर-राइटर-प्रोड्यूसर थीं पामेला चोपड़ा

पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra Songs) सिर्फ दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पत्नी ही नहीं थीं, वह एक प्लेबैक सिंगर थीं और उन्होंने यशराज की कई फिल्मों के गाने गाए हैं. यश चोपड़ा की फिल्मों के गानों में पामेला का बहुत बड़ा हाथ रहा है. सिंगर होने के साथ-साथ पामेला चोपड़ा फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी रही हैं. पामेला चोपड़ा के निधन से पूरा चोपड़ा परिवार दुख की घड़ी से गुजर रहा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

द रोमांटिक्स में दिखी थीं पामेला चोपड़ा

यशराज फिल्म्स की डॉक्यूमेंट्री सीरिज 'द रोमांटिक्स' में पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra Films) आखिरी बार नजर आई थीं. पामेला चोपड़ा ने इस सीरिज में यशराज फिल्म्स और अपने पति यशराज चोपड़ा के बारे में कई बातें की थीं. बता दें, पामेला चोपड़ा और यशराज चोपड़ा की अरेंज मैरिज हुई थी. कपल ने सन् 1970 में रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे. पामेला चोपड़ा आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra Films) और उदय चोपड़ा (Uday Chopra) की मां थीं और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की सास थीं. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news