BAFTA Awards 2024: सिलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर, Oppenheimer की हुई चांदी; देखें विनर्स लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow12117216

BAFTA Awards 2024: सिलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर, Oppenheimer की हुई चांदी; देखें विनर्स लिस्‍ट

BAFTA 2024 Awards Winners List: बाफ्टा अवार्ड्स 2024 का आयोजन 18 फरवरी की रात लंदन में किया गया था. इस बार बाफ्टा अवार्ड्स में दुया लिपा, डेविंग बेकहम के साथ दीपिका पादुकोण प्रेजेंटेटर थीं. आइए, यहां जानते हैं इस बार बाफ्टा में किस फिल्म की चांदी हुई तो किसे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. 

बाफ्टा अवार्ड्स 2024

BAFTA Awards 2024 Full Winners List: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े अवार्ड्स में शुमार बाफ्टा का आयोजन 18 फरवरी को लंदन में हुआ. बाफ्टा यानी ब्रिटिश अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवार्ड्स की इस साल के सेरेमनी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बतौर प्रेजेंटेटर शामिल हुई हैं. जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण ने दुआ लिपा और डेविड बेकहम जैसी हस्तियों के साथ स्टेज शेयर किया तो वहीं बाफ्टा में इस बार 'ओपेनहाइमर' और 'पूअर थिंग्स' का जादू चला. जी हां...बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) डायरेक्टेड 'ओपेनहाइमर' को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें से 7 में फिल्म को अवार्ड मिला है. 

कौन बने बेस्ट एक्टर और किसे मिला बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड?

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में 'ओपेनहाइम'र ने सबसे ज्यादा अवार्ड जीते हैं. इस फिल्म के लिए सिलियन मर्फी (Cilian Murphy) को बेस्ट एक्टर, तो क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. साथ ही साथ 'ओपेनहाइमर' ने बेस्ट फिल्म का तमगा भी अपने नाम किया है. बाफ्टा अवार्ड्स की शाम 'ओपेनहाइमर' ने अपने नाम की है. रिपोर्ट्स की मानें तो बाफ्टा में इस बार 'ओपेनहाइमर' को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. ओपेनहाइमर के बाद ब्लैक-कॉमेडी साइंस फैंटेसी पूअर थिंग्स को सबसे ज्यादा अवार्ड्स मिले हैं. 'पूअर थिंग्स' ने 5 कैटेगरी में अवार्ड जीते. 

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 फुल विनर्स लिस्ट- 

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- द जोन ऑफ इंट्रस्ट 

लीडिंग एक्टर- सिलियन मर्फी

लीडिंग एक्ट्रेस-  एम्मा स्टोन (पूअर थिंग्स)

सपोर्टिंग एक्ट्रेस- द होल्ड ओवर्स (डेवाइन जॉय रैंडोल्फ) 

सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर) 

बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (क्रिस्टोफर नोलन)

डॉक्यूमेंट्री- 20 डेज इन मारियुपोल

आउटस्टैंडिंग डेब्यू ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर या प्रोड्यूसर- अर्थ ममा 

ओरिजनल स्कोर- ओपनहाइमर

सिनेमेटोग्राफी- ओपनहाइमर 

कॉस्ट्यूम डिजाइन- पूअर थिंग्स

एडिटिंग- ओपनहाइमर 

प्रोडक्शन डिजाइन- पूअर थिंग्स

मेक-अप एंड हेयर- पूअर थिग्स

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- पूअर थिंग्स

Trending news