इस गाने 'यारा' (Yaara) में जावेद अली (Javed Ali) और साधना वर्मा (Sadhana Verma) ने अपनी आवाज से चार चांद लगा दिए हैं, जबकि इसका वीडियो भी बहुत सुंदर तरह से फिल्माया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिंगर जावेद अली (Javed Ali) और साधना वर्मा (Sadhana Verma) की आवाज में एक लेटेस्ट गीत 'यारा' (Yaara) इन दिनों चार्टबस्टर लिस्ट में शामिल है जो टी सीरीज ने रिलीज किया है. यह नया गाना 'यारा' आज कल सुर्खियों में छाया हुआ है, जिसके वीडियो में आमिर शेख (Aamir Shaikh) और जोया जवेरी (Zoya Zaveri) की खूबसूरत जोड़ी दिखाई दे रही है.
इस गाने में जावेद अली और साधना वर्मा ने अपनी आवाज से चार चांद लगा दिए हैं, जबकि इसका वीडियो भी बहुत सुंदर तरह से फिल्माया गया है. गाने का डायरेक्शन आजाद हुसैन ने किया है. वीडियो की शुरुआत आमिर शेख की आवाज से होती है, फिर जावेद अली और साधना वर्मा की आवाज से गाने को अलग ही ऊंचाई मिलती है. इस गाने का वीडियो बड़ी ही खूबसूरत लोकेशन्स पे शूट किया गया है, देख कर ऐसा लगता है जैसे यह किसी बड़ी फिल्म का गाना हो.
गौरतलब है कि जावेद अली बॉलीवुड के नामी सिंगर्स में से हैं, इन्होंने बॉलीवुड की बहुत बड़ी फिल्मों में सुपरहिट गाने गाए हैं, जैसे नकाब, गजनी, जोधा अकबर, युवराज, दिल्ली 6, रोबोट, रांझणा, दबंग 3 जैसी फिल्मों में जावेद की आवाज को लोगों ने पसंद किया है. जावेद अली सारे गामा और इंडियन आइडल शो में जज बनके भी आ चुके हैं.
साधना वर्मा का 'यारा' बॉलीवुड में दूसरा गाना है. साधना वर्मा का पहला गाना था 'अपनी कहानी' वो भी टी-सीरीज ने लॉन्च किया था. 'अपनी कहानी' गाने को लोगो ने बहुत पसंद किया था. बॉलीवुड के दिग्गजो ने गाने को और साधना वर्मा की आवाज को बहुत सराहा.
इसे भी पढ़ें: 'Taarak Mehta...' की एक्ट्रेस Aradhana Sharma का कास्टिंग काउच पर खुलासा, बताया वो शर्मनाक वाकया
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें