Rasik Dave Death: 'अनुपमा' की बा का खुलासा, ये थे रसिक दवे के आखिरी शब्द; ऐसी हालत में हैं पत्नी केतकी
Advertisement
trendingNow11281005

Rasik Dave Death: 'अनुपमा' की बा का खुलासा, ये थे रसिक दवे के आखिरी शब्द; ऐसी हालत में हैं पत्नी केतकी

Rasik Dave के निधन के बाद उनकी पत्नी केतकी दवे की कैसी हालत है इसका खुलासा अनुपमा की बा ने किया है. इसके साथ ही इन्होंने बताया कि जाते-जाते एक्टर ने केतकी से क्या कहा.

 

अल्पना बुच, केतकी दवे और रसिक दवे

Rasik Dave Death: एक्ट्रेस केतकी (Ketki Dave) दवे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के पति और जाने-माने एक्टर रसिक दवे (Rasik Dave) ने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के आते ही इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. रसिक का टीवी सीरियल 'महाभारत' में निभाया गया नंद का रोल काफी चर्चा में रहा. इस बीच रसिक ने जाते- जाते पत्नी केतकी दवे को ऐसी बात कही जिसे जानने के बाद आपका दिल भी भर आएगा. इस बात का खुलासा अनुपमा में बा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस अल्पना बुच ने किया. 

  1. रसिक दवे का निधन
  2. बुरी हालत में है पत्नी केतकी दवे
  3. ये थे रसिक दवे के आखिरी शब्द

अनुपमा की बा के दोस्त थे रसिक दवे

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बा का किरदार निभाने वाली अल्पना बुच (Alpana Buch) ने कहा कि 'मैंने रसिक के साथ कई विज्ञापनों में काम किया है. ज्यादातर विज्ञापनों में रसिक दवे ने मेरे पति का रोल निभाया. रसिक और केतकी दोनों मेरे अच्छे दोस्त हैं. हम सब एक बड़े परिवार की तरह हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ketki Dave  (@ketki_dave_)

 

केतकी की है बुरी हालत

अल्पना बुच (Alpana Buch) ने कहा कि 'रसिक दवे के अंतिम संस्कार में मैंने रसिक की पत्नी केतकी दवे को देखा. उसे देखकर मेरा दिल बैठ गया. वो बहुत मजबूत महिला है. सब कुछ अच्छी तरह से संभाल रही हैं.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alpana Buch (@alpanabuch19)

 

रसिक के आखिरी शब्द 

इसके साथ ही अल्पना बुच ने बताया कि जाते-जाते रसिक केतकी से अपने दिल की बात कह गए. रसिक ने केतकी से जाने से पहले कहा कि 'मेरे जाने के बाद तुम कभी नहीं रुकोगी. तुम आगे जाकर इस नाटक में परफॉर्म करोगी.' 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ketki Dave  (@ketki_dave_)

 

रसिक दवे ने हिदीं और गुजराती सिनेमा में किया काम

रसिक दवे ने ना केवल हिंदी बल्कि गुजराती सिनेमा में भी काम किया है. अल्पना का कहना है कि रसिक मौज मस्ती और हंसी मजाक वाले बेहतरीन इंसान थे. अपने पीछे रसिक पत्नी केतकी दवे और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. आपको बता दें, रसिक दवे की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो रसिक बीते 15 दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे और देर रात उनका निधन हो गया. खबरों की मानें तो रसिक कई साल से डायलिसिस पर थे. 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

 

Trending news