Advertisement

फिरोजाबाद लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Firozabad Lok Sabha Chunav Result

यूपी के फिरोजाबाद की पहचान कांच उद्योग की वजह से है. कांच की चूड़ियों के निर्माण में यह शहर विश्व प्रसिद्ध है. फिरोजाबाद सीट पर सबसे पहला चुनाव 1957 में हुआ था.आंकड़ों के मुताबिक फिरोजाबाद सीट पर करीब 18 लाख वोटर हैं. इनमें मुस्लिमों की तादाद करीब 3.5 लाख बताई जाती है. इसके बाद यादव और जाट वोटर्स की बारी आती है. इनकी संख्या करीब 3-3 लाख बताई जाती है. राजपूत, ब्राह्माण, दलित, वैश्य समेत बाकी जातियां भी यहां पर ठीक-ठाक संख्या में हैं. हालांकि यादव, मुस्लिम समीकरण इस सीट को सपा का गढ़ बनाने में मदद करता है. फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 असेंबली सीटें आती हैं. उनके नाम सिरसागंज, टुंडला, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और जसराना हैं. इनमें से 2 पर बीजेपी और 3 पर सपा काबिज है.मुस्लिम, यादव को इसी जिताऊ समीकरण के भरोसे मुलायम सिंह यादव परिवार के लोग फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं. सपा का मुखिया और यूपी का सीएम बनने से पहले अखिलेश यादव ने 2009 में फिरोजाबाद सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल करने के बाद सांसद बने थे. हालांकि 2012 में असेंबली चुनाव में बड़ी जीत और सीएम बनने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता राजबब्बर वहां से इलेक्शन जीत गए. वर्ष 2014 में रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को सपा ने इस सीट से उतारा, जिसमें अपने खास वोट बैंक की मदद से पार्टी जीत हासिल करने में कामयाब रही थी.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1AKSHAYA YADAVSP543037
2VISHWADEEP SINGHBJP453725
3CHOWDHARY BASHEERBSP90948
4UPENDRA SINGHBKPP7119
5RASHMI KANTPSP2930
6PREM DUTTRUP2878
7RAJVEERInd1380

विजेता उम्मीदवार 2019

Dr. Chandra Sen JadonBJP
कुल वोट पाए495819
विजेता पार्टी का वोट 46.09%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Akshay YadavSP467038
2Shivpal Singh YadavPSPL91869
3Upendra Singh RajputBKPP9503
4NOTANOTA6676
5Chaudhary BasheerIND2545
6RajveerIND2416

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़

चुनाव वेबस्टोरीज़