New Year पर मेहमानों को परोसें टेस्टी और चटपटी पापड़ी चाट, घर पर ऐसे करें तैयार...
topStories1hindi484640

New Year पर मेहमानों को परोसें टेस्टी और चटपटी पापड़ी चाट, घर पर ऐसे करें तैयार...

अगर आप यह नहीं समझ पा रहे कि न्यू ईयर में क्या बनाएं और क्या नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं सबकी फेवरेट पापड़ी चाट रेसिपी.

New Year पर मेहमानों को परोसें टेस्टी और चटपटी पापड़ी चाट, घर पर ऐसे करें तैयार...

नई दिल्लीः आज पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मतलब है केक, चॉकलेट्स और कुकीज. ऐसे में आप सब दिन भर मीठा खा-खाकर बोर हो जाते हैं और सोचते हैं कि क्यों ने कुछ नमकीन हो जाए. तो अगर आप भी अपने परिवार के लिए कुछ टेस्टी और नमकीन घर पर ही बनाकर तैयार करना चाहते हैं, लेकिन यह नहीं समझ पा रहे कि क्या बनाएं और क्या नहीं, तो आज हम आपको बताते हैं सबकी फेवरेट पापड़ी चाट रेसिपी. न्यू ईयर के मौके पर यह लजीज डिश न सिर्फ अपने घरवालों के लिए बनाएं बल्कि मेहमानों को भी केक और कुकीज छोड़ यही परोसें. यकीन मानिए, इसे खाकर लोग आपके मुरीद हो जाएंगे.


लाइव टीवी

Trending news