Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी पनीर जालफ्रेजी, खाते ही लोग कहेंगे वाह
topStories1hindi489493

Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी पनीर जालफ्रेजी, खाते ही लोग कहेंगे वाह

पनीर जालफ्रेजी बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज रेसिपी है और यह बनाने में भी काफी आसान है.

Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी पनीर जालफ्रेजी, खाते ही लोग कहेंगे वाह

नई दिल्लीः पनीर किसे पसंद नहीं होता, घर पर आप पनीर की कोई भी डिश बना दें, यह बच्चों के साथ ही बड़ों को भी जरूर पसंद आएगा. वहीं मेहमानों के लिए भी यह डिश काफी बढ़िया रहेगा. तो अगर आप ने अपने घर में कोई पार्टी ऑर्गनाइज की है और समझ नहीं आ रहा कि आप क्या बनाएं तो हम आपको बताने जा रहे हैं पनीर की ऐसी डिश जिसे हर कोई पसंद करेगा और इसका नाम है पनीर जालफ्रेजी. पनीर जालफ्रेजी बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज रेसिपी है और यह बनाने में भी काफी आसान है. तो चलिए हम आपको बतातें है इस जायकेदार लजीज डिश की रेसिपी-


लाइव टीवी

Trending news