Yoga घर-घर तक पहुंचाने के लिए Samsung ने बनाया मास्टर प्लान, लोगों को फिट रखने का है उद्देश्य
Advertisement
trendingNow11748081

Yoga घर-घर तक पहुंचाने के लिए Samsung ने बनाया मास्टर प्लान, लोगों को फिट रखने का है उद्देश्य

Smart Yoga Mat: Samsung ने एक नई पहल शुरू की है जिसका मकसद लोगों को फिट रखना है और इसके लिए कंपनी एक धांसू प्रोडक्ट लेकर आई है जो आपको हैरान कर देगा. 

Yoga घर-घर तक पहुंचाने के लिए Samsung ने बनाया मास्टर प्लान, लोगों को फिट रखने का है उद्देश्य

कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने एक ग्लोबल इनिशिएटिव के तहत अपने ग्राहकों के लिए इंटरैक्टिव योगा एक्सपीरियंस की पेशकश की है. आपको बता दें कि कंपनी ने हैल्थटेक स्टार्टअप, वैलनेसिस टेक्नॉलॉजीज़ के अवार्ड-विनिंग फ्लैगशिप प्रोडक्ट, योगीफाई के साथ साझेदारी की है जिसका उद्देश्य टेक की बदौलत लोगों को फिट रखना है. आपको बता दें कि अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कंपनी ने सैमसंग टीवी के साथ दुनिया के पहले एआई इनेबल्ड योगा मैट को शामिल किया है.

सैमसंग स्मार्ट टीवी पर योगीफाई ऐप द्वारा गाइडेंस क्लासेज़, पर्सनल सेशंस, रियल-टाईम फीडबैक और वैलनेस मॉनिटरिंग का लाभ हर इससे यूजर्स को दिया जा सकता है. इस ऐप में योगा के कंटेंट में 21 दिन के कार्यक्रम में तीन लेवल - बिगनर, इंटरमीडिएट, और एडवांस्ड शामिल हैं. ये यूजर्स को योगासानों के बारे में समझाएगा. 

योगीफाई में सेंसर की मदद से एआई-इनेबल्ड मैट गलत पोजीशन को फौरन पहचान लेता है और तुरंत ही फीडबैक प्रदान कर यूज़र को अपनी पोजीशन सही करने में मदद करता है. योगीफाई ऐप 2023 के सभी सैमसंग स्मार्ट टीवी, जैसे नियो क्यूलेड 4के और 8के टीवी, ओलेड टीवी, और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी रेंज पर उपयोग किया जा सकेगा. यह जल्द ही पिछले टीवी मॉडलों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा. SRI-Delhi (Samsung R&D Institute India-Delhi) ने सैमसंग के मेक फॉर इंडिया पहल के हिस्से के रूप में सैमसंग स्मार्ट टीवी पर ऐप लाने के लिए योगीफाई के साथ मिलकर काम किया है. 

Trending news