Overnight Pimple Removal: रात में लगाएं ये चीज, सुबह तक बिल्कुल गायब हो जाएगा पिंपल, दाग भी नहीं रहेगा
Advertisement
trendingNow1968266

Overnight Pimple Removal: रात में लगाएं ये चीज, सुबह तक बिल्कुल गायब हो जाएगा पिंपल, दाग भी नहीं रहेगा

अगर आप भी मुंहासों से एक रात में ही छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस Pimple Treatment को अपनाएं.

सांकेतिक तस्वीर

कई कारणों से चेहरे पर पिंपल आ जाते हैं. जो कि आपकी स्किन हेल्थ के लिए नुकसानदायक होते हैं. ये मुंहासे जाते हुए काले दाग-धब्बे छोड़ जाते हैं, जो आपके चेहरे को दागदार बनाते हैं. लेकिन हमारे पास एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसे अपनाने से रातभर में आपका पिंपल गायब (overnight pimple remedy) हो जाएगा और उसका दाग भी नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर ऐसे लगाएं सिर्फ 2 चम्मच दही, इन समस्याओं से परेशान लोगों को मिलेगा फायदा

रातभर में पिंपल का इलाज कैसे करें? (How to treat Pimple Overnight)
अगर आप मुंहासों से रातभर में निजात पाना चाहते हैं, तो आपको एक्ने और पिंपल पैच (Acne and Pimple Patch Benefits) का इस्तेमाल करना चाहिए. आइए इन्हें इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं. इन पैच को आप मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

  1. आप सबसे पहले सोने से पहले अपना चेहरा साफ कर लें और चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें.
  2. इसके बाद पिंपल को पैच के बीच में रखकर लगा लें.
  3. रात भर इस पैच को पिंपल पर रहने दें और सुबह उठकर उसे हटा लें.
  4. पिंपल पैच हटाने के बाद स्किन को आराम से साफ करें और सफाई के बाद मॉश्चराइज करें.

ये भी पढ़ें: Long Hair Tips: बालों को लंबा और मजबूत बनाते हैं चावल और मेथी, जानें नुस्खा बनाने का तरीका

मोटे और बड़े पिंपल के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपका पिंपल मोटा या बड़ा हो गया है या फिर उसमें पस पड़ गया है, तो भी आप एक्ने व पिंपल पैच का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसे ठीक होने में एक रात से ज्यादा का समय लग सकता है. एक्ने व पिंपल पैच मुंहासों की लालिमा, जलन और इंफ्लामेशन को कम करने में मदद करता है. एक्ने व पिंपल पैच में मौजूद एक्टिव इंग्रीडिएंट्स पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करने में भी मदद कते हैं.

मुंहासों का इलाज करने के अन्य असरदार उपाय
मुंहासों का जल्दी इलाज करने के लिए आप एक्ने व पिंपल पैच के अलावा निम्नलिखित तरीकों को भी अपना सकते हैं. जैसे-

  • टी-ट्री ऑइल
  • बेंजोइल पैरोक्साइड
  • सैलीसिलिक एसिड, आदि

नोट- किसी भी चीज को त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें या डॉक्टर से सलाह लें.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news