अगर आप मिट्टी के तवे पर रोटी नहीं पकाते हैं, तो इसके कई स्वास्थ्य फायदों को खो रहे हैं. जान लें मिट्टी के तवे के फायदे...
Trending Photos
समय के साथ हमारी आदतें भी बदल गई हैं. पहले भारत में मिट्टी के तवे पर रोटी बनाने का चलन था. लेकिन धीरे-धीरे मिट्टी के तवे की जगह आयरन, स्टील और नॉन-स्टिक तवों ने ले ली है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नासमझ के कारण हम कई फायदों को खोते जा रहे हैं. क्योंकि मिट्टी के तवे पर रोटी बनाना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है.
मिट्टी का तवा क्यों है सबसे फायदेमंद? (mitti ke tawa ke fayde)
जब जीवनशैली से जुड़ी अपनी इस गलती के बारे में आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. अबरार मुल्तानी से बात की गई. तो उन्होंने बताया कि भेड़ चाल और समय बचाने के लिए हमने अपने स्वास्थ्य को ताक पर रख दिया है. उनके मुताबिक, एल्यूमिनियम 87 प्रतिशत, पीतल 7 प्रतिशत और कांसा 3 प्रतिशत खाने का पोषण नष्ट कर लेता है. लेकिन मिट्टी के बर्तन में खाने का 100 प्रतिशत पोषण सुरक्षित रहता है.
ये भी पढ़ें: Breakfast Tips: ब्रेकफास्ट में जरूर खाएं ये 2 चीजें, बढ़ेगी शारीरिक ताकत और बीमारी रहेंगी दूर
मिट्टी के तवे पर रोटी पकाने के फायदे (Clay Tawa Roti Benefits)
डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, मिट्टी के तवे पर रोटी सेंकने से निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं.
ये भी पढ़ें: Health News: दूध, मीट समेत इन 8 चीजों को खाने का Best Time, वरना शरीर को घेर लेंगी बीमारी
मिट्टी पर रोटी सेंकते हुए इन बातों का रखें ध्यान
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.