Sumac Benefits: चमत्कारी गुणों से भरपूर है Sumac पौधा, COVID-19 और Diabetes से करता है बचाव
topStories1hindi823803

Sumac Benefits: चमत्कारी गुणों से भरपूर है Sumac पौधा, COVID-19 और Diabetes से करता है बचाव

आज हम आपको एक ऐसे सुपर फूड (Super Food) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से कोरोना वायरस (Coronavirus) समेत कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. सुमैक नामक पौधे से बने पाउडर (Sumac Powder) में औषधीय गुण पाए जाते हैं.

Sumac Benefits: चमत्कारी गुणों से भरपूर है Sumac पौधा, COVID-19 और Diabetes से करता है बचाव

नई दिल्ली. दुनियाभर में लाखों लोगों ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की चपेट में आने से अपनी जान गंवा दी है. कोविड-19 (COVID-19) से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने शरीर को स्वस्थ रखने में जुट गए हैं. दरअसल, कोरोना संक्रमण उन लोगों में बेहद तेजी से फैलता है, जिनकी इम्युनिटी (Immunity) कमजोर होती है. सुमैक पौधे से बने पाउडर (Sumac Powder) का सेवन करने से कोविड-19 संक्रमण और डायबिटीज (Diabetes) जैसी बीमारियों से निजात मिल सकती है.


लाइव टीवी

Trending news