ठंड में डायबिटीज मरीज न होने दें विटामिन डी की कमी, परेशानियों का लग जाएगा अंबार
Advertisement
trendingNow12496412

ठंड में डायबिटीज मरीज न होने दें विटामिन डी की कमी, परेशानियों का लग जाएगा अंबार

Vitamin D For Diabetes: यदि आप डायबिटीज मरीज हैं, तो विटामिन D के लेवल का ध्यान रखना न भूलें. लंबे समय तक इसकी कमी से कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

ठंड में डायबिटीज मरीज न होने दें विटामिन डी की कमी, परेशानियों का लग जाएगा अंबार

ठंड के दिनों में विटामिन डी की कमी की समस्या बहुत आम है. लेकिन यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें. हाल ही के स्टडी में सामने आया है कि विटामिन D की कमी डायबिटीज के रोगियों के लिए एक गंभीर समस्या बन सकती है. 

दरअसल, यह विटामिन डी इंसुलिन के लेवल को कंट्रोल करने और ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को बैलेंस करने में भी अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में इस विटामिन की कमी डायबिटीज के लक्षणों को बढ़ा देती है. इसके अलावा हार्ट डिजीज, हड्डियों में कमजोरी, डिप्रेशन का जोखिम भी कई गुना तक बढ़ जाता है.  

रोज धूप में बैठें

प्रतिदिन 15-30 मिनट धूप में बिताना विटामिन D के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकता है. सुबह की धूप सबसे बेहतर होती है.

इसे भी पढ़ें- बिना सप्लीमेंट्स फूड्स की मदद से हड्डियों में भरना है कैल्शियम, तो न होने दें विटामिन डी की कमी, फॉलो करें ये टिप्स

 

डाइट में शामिल करें ये फूड्स

अपने आहार में मछली, अंडे, डेयरी प्रोडक्ट जैसे फूड्स को शामिल करें. यह फूड्स विटामिन डी से भरपूर होते है और शरीर में इसकी कमी को पूरा करने में मदद करते हैं.   

रोज एक्सरसाइज भी जरूरी

नियमित व्यायाम से न केवल वेट कंट्रोल रहता है, बल्कि यह इंसुलिन संवेदनशीलता को भी बढ़ाता है. इससे डायबिटीज के लक्षण कंट्रोल रहते हैं. 

इसे भी पढ़ें- डायबिटीज में ब्लड शुगर कंट्रोल करने का नेचुरल तरीका, करें सुई-दवा से ज्यादा असरदार ये 5 योगासन

 

इस बात का भी ध्यान रखें

अपने विटामिन D के स्तर की नियमित जांच कराते रहें. नेचुरल उपायों से मदद नहीं मिलन पर आप विटामिन डी का सप्लीमेंट भी ले सकते हैं. लेकिन पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

Trending news