DIY Face Pack: गर्मी में 2 तरह से लगाएं खीरे का फेस पैक, ऐसी कोई समस्या नहीं, जो ठीक ना हो जाए
Advertisement

DIY Face Pack: गर्मी में 2 तरह से लगाएं खीरे का फेस पैक, ऐसी कोई समस्या नहीं, जो ठीक ना हो जाए

Cucumber Benefits For Face: गर्मी में आपके चेहरे पर मुंहासे, जलन, रूखापन, ऑयली स्किन जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन इन सभी समस्याओं से सिर्फ खीरा राहत दिला सकता है.

सांकेतिक तस्वीर

Cucumber Benefits: खीरा को गर्मी में शरीर के लिए हीरा कहा जाता है. क्योंकि, यह शरीर में पानी की पूर्ति करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खीरा स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है और ऐसी कोई स्किन प्रॉब्लम नहीं है, जिसे यह ठीक ना कर सके. इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि गर्मी में खीरे का फेस पैक कैसे बनाया जा सकता है और उससे कौन-कौन से फायदे मिलते हैं.

Cucumber Face Pack: घर पर कैसे बनाएं खीरे का फेस पैक

1. खीरा फेस पैक बनाने की सबसे आसान विधि
सबसे पहले आधे खीरे को छीलकर ब्लेंड करें और प्यूरी बना लें. अब इस प्यूरी में खीरे के कोई गूदा या गुच्छा रह गया हो, तो उसे छानकर बाहर निकाल लें. अब अपने चेहरे को अच्छी तरह धोकर इस प्यूरी को लगाएं और करीब 15 मिनट बाद ठंडे या गुनगुने पानी से फेसवॉश कर लें और मुलायम कपड़े से पोछें.

2. खीरा और एलोवेरा फेस पैक
आधे खीरे को छीलकर प्यूरी बना लें और उसे छान लें. इस रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल की मिलाएं और उसके बाद चेहरे पर लगाएं. खीरे और एलोवेरा के इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें. आखिर में मुलायम कपड़े से चेहरे को पोछें.

Cucumber benefits for skin: स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है खीरा?
चेहरे पर खीरा लगाने से त्वचा को निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-

  1. चेहरे की सूजन या पफीनेस मिटाकर थकान दूर करता है.
  2. ऑयली स्किन और डेड स्किन सेल्स के कारण होने वाले मुंहासों से बचाव करता है.
  3. कम उम्र में झुर्रियां, झाइयां जैसे स्किन एजिंग के लक्षणों को दूर रखने में मदद करता है.
  4. चेहरे की त्वचा को ठंडक देता है और गर्मी के कारण होने वाली सूजन, जलन व इर्रिटेशन आदि का इलाज करता है.
  5. चेहरे की स्किन में हाइड्रेशन व मॉइश्चर बढ़ाने में मदद करता है.

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

Trending news