Fruits Tips: वो कौन-से फल हैं जिन्हें खाने के बाद आपको पानी नहीं पीना चाहिए? जानें
topStories1hindi1553490

Fruits Tips: वो कौन-से फल हैं जिन्हें खाने के बाद आपको पानी नहीं पीना चाहिए? जानें

Drinking Water After eating Fruits Harmful Effects: रेगुलर फलों के सेवन से आप लंबे समय तक सेहतमंद और फिट रह सकते हैं. लेकिन फलों का सेवन किस तरह करना चाहिए, इसे खाने से पहले और बाद में क्या खाना या पीना चाहिए, ये सबकुछ हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे.

 

Fruits Tips: वो कौन-से फल हैं जिन्हें खाने के बाद आपको पानी नहीं पीना चाहिए? जानें

Drinking Water After eating Fruits Harmful Effects: फल हमारे शरीर के लिए वरदान मानें गए हैं. फलों के सेवन से बॉडी फिट रहती है, साथ ही बीमारियों के होने का खतरा भी कम रहता है. लेकिन उतना ही जरूरी बॉडी के लिए पानी भी है. अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं, तो इससे बॉड को कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. लेकिन पानी कब-कब पीना चाहिए, और कौन-सी चीजों को खाने से पहले और बाद में पीना चाहिए ये हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. इसी तरह फलों को खाने से पहले या बाद में पानी पीना मना है, लेकिन उनमें कौन-से फल शामिल हैं, आइये जानें...       
 
जामुन
जामुन खाने के बाद कभी पानी नहीं पीना चाहिए. अगर जामुन खाने के बाद आप पानी पीते हैं, तो आपको सर्दी-जुकाम और खांसी की समस्याएं से गुजरना पड़ सकता है. इसलिए जामुन खाने के बाद कभी भी पानी पीने की गलती न करें. इससे आप बीमार पड़ सकते हैं. 


लाइव टीवी

Trending news