अगर आप बालों को स्ट्रेट करवाना चाहती हैं, तो पार्लर जाने की जगह घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने का तरीका जानें.
Trending Photos
लंबे और घने बाल पाना सभी की चाहत होती है और बालों की असली लंबाई तो स्ट्रेट होकर ही पता लगती है. अधिकतर महिलाओं को स्ट्रेट बाल रखना पसंद होता है, जिसके लिए वह पार्लर जाती हैं. पार्लर में हीट और कैमिकल लगाकर बालों को स्ट्रेट किया जाता है. लेकिन इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. आप घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने वाला जेल बना सकती हैं.
घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग जेल (Hair Straigtening Gel) बनाने और उसे इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं. इस Homemade Hair Straightening Gel से बालों को पोषण भी प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: 20 से 30 साल की उम्र में अपनाएं ये टिप्स, त्वचा में जिंदगीभर रहेगी चमक
Hair Straightening Gel: घर पर कैसे बनाएं बालों को स्ट्रेट करने वाला जेल
सामग्री
हेयर स्ट्रेटनिंग जेल बनाने की विधि
ये भी पढ़ें: Scars Removal: घर बैठे हटाएं जलने और चोट के निशान, ये आयुर्वेदिक उपाय आएगा काम
घर पर बालों को स्ट्रेट करने का तरीका (How to straight hair at home)
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.