Weight Loss: वजन घटाने के लिए आप मसाला भांगड़ा की मदद ले सकते हैं. यह एक तरह का वर्कआउट है, जिसकी मदद से आप मनोरंजक तरीके से वजन घटा सकते हैं. जानिए इसके बारे में विस्तार से...
Trending Photos
Weight Loss: आज हम आपके लिए मसाला भांगड़ा के फायदे लेकर आए हैं. यह वर्कआउट का एक तरीका है जिस पर आप संगीत की धुन पर पंजाबी स्टाइल में भांगड़ा डांस कर सकते हैं. मसाला भांगड़ा को ढोल बीट के नाम से भी जाना जाता है. किसी भी उम्र में आप अपने इंटेन्सिटी के मुताबिक मसाला भांगड़ा चुन सकते हैं. अगर आप मनोरंजक तरीके से वजन कम करना चाहते हैं तो मसाला भांगड़ा बेहतर विकल्प है.
मसाला भांगड़ा में तेज ढोलक की बीट या म्यूजिक पर डांस किया जाता है, जो लोग वजन घटाना चाहते हैं उनके लिए ये वर्कआउट कई तरीके से मददगार है, इसे करने से वजन तो कम होता ही है साथ ही ये एक तरीके का स्ट्रेस बर्सटर वर्कआउट है. अक्सर ये देखा गया है कि जो लोग मोटापे का शिकार होते हैं, उनमें स्ट्रेस भी होता है, ऐसे में इसका अभ्यास करने से पर तनाव भी कम होगा.
मसाला भांगड़ा करने की विधि (How to do masala bhangra)
मसाला भांगड़ा करने के लाभ (Benefits of masala bhangra)
मसाला भांगड़ा की खासियत
मसाला भांगड़ा को आप बिना कोरियोग्राफी के भी कर सकते हैं, लेकिन भांगड़ा के लिए संगीत या गाने की जरूरत होगी.
मसाला भांगड़ा करने से आप 600 से 700 कैलोरीज बर्न कर सकते हैं, बाकि तरह के डांस को करने का एक अपना अंदाज़ होता है लेकिन मसाला भांगड़ा में किसी तरह के कोई स्टेप्स नहीं होते हैं,आप इसे अपने तरीके से कर सकते हैं.
Belly Fat Loss Tips: रात के वक्त सोने से पहले पी लें यह 2 ड्रिंक, पिघलने लगेगी पेट की चर्बी
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV