बीमारी के मारे, ये सितारे: मिहिर दास ओड़िया सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए कई यादगार फिल्में दी.
Trending Photos
बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: 11 जनवरी 2022 को भारत के एक बड़े स्टार मिहिर दास का निधन हो गया. मिहिर दास ओड़िया सिनेमा के दिग्गज एक्टर थे, जो महीना भर पहले हार्ट अटैक आने के कारण अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन कल उन्होंने वेंटीलेटर पर आखरी सांस ली. हार्ट अटैक के साथ उन्हें किडनी रोग भी था. जिसके कारण वह डायलिसिस पर चल रहे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक और किडनी रोग के बीच एक संबंध होता है. आइए, इस बारे में जानते हैं.
हार्ट अटैक और किडनी रोग का संबंध
Kidneyfund पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, किडनी और दिल का कार्य एक दूसरे से जुड़ा होता है. जब किडनी रोग हो जाते हैं, तो शरीर में ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाले हॉर्मोन का उत्पादन बिगड़ जाता है. जिससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पैदा होती है. जो कि हार्ट अटैक का कारण बन सकता है. डायलिसिस पर चल रहे मरीजों को अपने दिल का खास ख्याल रखना चाहिए. उन्हें रोजाना ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच करनी चाहिए और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए.
'बीमारी के मारे, ये सितारे' सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
Kidney Disease Symptoms: किडनी रोग के लक्षण
किडनी रोग के लक्षण शुरुआत में दिखना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन फिर भी निम्नलिखित लक्षण किडनी की बीमारियों का संकेत दे सकते हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar की ये खासियत बन गई थी Tennis Elbow का कारण! खत्म होने की कगार पर था करियर!
Heart Disease Symptoms: दिल की बीमारी के लक्षण
मेडलाइनप्लस के मुताबिक, दिल की बीमारी के निम्नलिखित लक्षण खतरनाक हो सकते हैं. जैसे-
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.