Optical Illusion: अगर आपकी नजर है बाज जैसी तेज तो 10 सेकंड में खोजें 'LARGE' शब्द, 87% लोग हो जाते हैं फेल
Optical Illusion: दिमाग को परखने वाली ये पहेलियां सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं हैं बल्कि एडल्ट्स के लिए भी बढ़िया काम करती हैं. पहेलियों के साथ अपने दिमाग को एक्टिव रखने से डिमेंशिया और अल्जाइमर के खतरे को कम किया जा सकता है.
Trending Photos

Optical Illusion: इंटरनेट पर रोजाना हजारों फोटो वायरल होती हैं. इनमें से कुछ फोटो लोगों की तेज नजर की परख का दावा करती हैं. इन फोटो को ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ‘नजरों का धोखा’ कहा जाता है. क्या आप भी ऑप्टिकल इल्यूजन और ब्रेन टीजर के शौकीन हैं? यहां आपके दिमाग और चौकसी का टेस्ट करने के लिए एक नया और ताजा ऑप्टिकल इल्यूजन है. ये आपके दिमाग को भी तरोताजा करते हैं और तनाव के लेवल को कम करते हैं. कॉग्निटिव एक्टिविटी हमारे दिमाग के सेल्स के बीच मौजूदा संबंधों को मजबूत करके आपकी मेमोरी को भी मजबूत करती है.