पुल-अप एक्सरसाइज और चिन-अप एक्सरसाइज में से आसान और बेहतर कौन है, यह जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल.
Trending Photos
जब भी बॉडीवेट एक्सरसाइज की बात आती है, तो पुल अप और चिन अप (Pullup vs Chinup) का नाम जरूर आता है. यह दोनों एक्सरसाइज आपकी अपर बॉडी को ताकतवर और टोन बनाने में मदद करती हैं. लेकिन आपके मन में यह सवाल जरूर आ सकता है कि आखिर पुलअप और चिनअप एक्सरसाइज में से कौन-सी बॉडीवेट एक्सरसाइज ज्यादा फायदेमंद है.
कैसे करते हैं चिनअप और पुलअप एक्सरसाइज?
चिन-अप्स और पुल-अप्स एक्सरसाइज में से बेहतर एक्सरसाइज जानने से पहले हम इन्हें करने का तरीका जानते हैं. जो कि इन दोनों एक्सरसाइज को एक-दूसरे से अलग बनाता है.
ये भी पढ़ें: Desi Squats: देसी दंड बैठक करने से मिलता है फौलाद जैसा शरीर, जानें करने का सही तरीका
चिन अप्स एक्सरसाइज करने का तरीका
ये भी पढ़ें: Pushups for Females: महिलाओं के लिए कौन-से पुश अप्स होते हैं बेस्ट, जानें यहां
पुल अप्स एक्सरसाइज करने का तरीका
ये भी पढ़ें: एक दिन में कितने पुश अप करना होता है फायदेमंद, जानें Pushups के फायदे
Chin ups or Pull ups: कौन-सी एक्सरसाइज है बेहतर?
अगर आप चिनअप्स और पुलअप्स एक्सरसाइज में से एक बेहतर एक्सरसाइज जानना चाहते हैं, तो आपको इसका जवाब सुनकर थोड़ा अजीब लग सकता है. क्योंकि, यह दोनों एक्सरसाइज बराबर महत्वपूर्ण हैं. दोनों ही बॉडीवेट एक्सरसाइज आपके शरीर को बराबर फायदा पहुंचाती हैं. चिन अप्स एक्सरसाइज जहां आपके हाथों और छाती की मसल्स पर ज्यादा प्रभाव डालती है, वहीं पुल अप्स एक्सरसाइज आपके कंधों और पीठ पर ज्यादा प्रभाव डालती है. वहीं, अगर आसानी की बात की जाए, तो चिनअप एक्सरसाइज का अभ्यास थोड़ा आसान है, क्योंकि इसमें हाथों की स्थिति पुलअप के मुकाबले पास होती है, जिससे शरीर को ऊपर की तरफ आसानी से उठाया जा सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.