How to Make Wife Happy: शादी के बाद अगर आपकी पत्नी आपसे बात बात पर नाराज हो जाती हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि आप उन्हें समझें. वाइफ को खुश रखने के लिए आप कुछ आसान से तरीके भी अपना सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में जानें...
Trending Photos
How to Make Wife Happy: घर में घरवाली का खुश होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इससे आप भी खुशहाल महसूस करते हैं और जिंदगी आनंद से भरी होती है. इसलिए शादी के बाद वाइफ को खुश रखना सबसे जरूरी चीज है. लेकिन अक्सर शादी के कुछ समय के बाद कपल्स में बात बात पर अनबन हो जाती है. इससे आपकी वाइफ आपसे नाराज रहने लगती हैं. अगर आप कई कोशिशों के बाद भी अपनी वाइफ को खुश नहीं रख पा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि आप अपनी पत्नी की नाराजगी को कैसे दूर कर सकते हैं.
कई बार कपल्स को लगता है, कि एक की अच्छा व्यवहार नहीं है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है, कि आप भी पहले की तरह बर्ताव ना कर रहे हों. तो आइये जानें वाइफ को मनाने और खुश रखने के तरीके...
1. पत्नी के गुस्सा होने पर आप शांत हो जाएं
शादी के बाद अक्सर कपल्स में लड़ाई बढ़ने लगती है और पत्नियां अपने पति नाराज रहने लगती हैं. इसके लिए हमेशा ध्यान रखें कि जब आपकी वाइफ गुस्से में हों, तो उनपर पलट कर गुस्सा करने के बजाय उस समय आप शांत हो जाएं. यकीन मानिए इससे उनके मन में आपके लिए गुस्सा होने के बाद भी प्यार बढ़ेगा. साथ ही जब वह शांत हो जाएं तो उन्हें प्यार से समझाएं. यदि उनकी गलती है, तो उन्हें बताएं कि वह कहां गलत हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें डांटे या चिल्लाएं नहीं.
2. वाइफ के गुस्से को ड्रामा न कहें
अगर आपकी वाइफ को अधिक गुस्सा आता है, तो उनके साथ प्यार भरा व्यवहार रखें. ध्यान रखें कि जब वह ज्यादा गुस्से में हों, तब गलती से भी उनके गुस्से में बोली हुई बातों को ड्रामे का नाम न दें. इससे उनका गुस्सा बिगड़ सकता है. इसलिए उनकी बातों पर ओवर रिएक्ट ना करें. अगर आपको लगता भी है कि वह ड्रामा कर रही हैं, तो उन्हें समझने की कोशिश करें ना कि उन पर उल्टा चिल्लाएं.
3. तुरंत गुस्से को ऐसे शांत करें
अगर आप तुरंत गुस्से भरे माहौल को बदलना चाहते हैं, तो अपनी पत्नी को तुरंत गले लगाकर किस करें. ऐसा करने से आपकी पत्नी का गुस्सा तुरंत शांत हो जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.