Palak ki sabzi ke fayde: बच्चे हों या बड़े, सभी को खाने की थाली में पालक की सब्जी शामिल करनी चाहिए. जान लें इसके पीछे की बड़ी वजह...
Trending Photos
)
शरीर की कोई भी बीमारी हो या आपको पेट की चर्बी घटाने हो, हर चीज में हरी-पत्तेदार सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है. इन सब्जियों में भी पालक को काफी स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है. कहा जाता है कि अगर आपकी थाली में पालक की सब्जी है, तो उसे इग्नोर करने की भूल कभी ना करें. क्योंकि, पालक में इतने लाभदायक पोषक तत्व होते हैं कि हमारा शरीर कई सारे रोगों से दूर रह सकता है.
आइए पालक के फायदे (benefits of spinach) जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Plum Benefits: किस वक्त और कैसे खाना चाहिए आलूबुखारा, ताकि पेट और दिल रहें एकदम फिट
पालक में मौजूद गुण (nutrition in spinach)
पालक में मौजूद गुण की बात की जाए, तो कंसल्टेंट डाइटिशियन डॉ. रंजना सिंह के मुताबिक इसमें फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, विटामिन-के1, विटामिन-सी, विटामिन-ए, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ई, विटामिन बी6, विटामिन बी9 आदि कई सारे पोषक तत्व होते हैं.
पालक की सब्जी खाने के फायदे (spinach benefits)
पालक या पालक की सब्जी खाने के फायदे निम्नलिखित हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Digestion Tips: पाचन को सही रखने के लिए क्या करें और क्या ना करें? एक्सपर्ट की जरूरी सलाह