कीटो डायट (The Keto Diet) वेट लॉस के लिए काफी कारगर साबित होती है। जानिए कीटोजेनिक डायट के फायदे (The Ketogenic Diet Benefits) क्या हैं।
Trending Photos
वेट लॉस और शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट अलग-अलग तरह की डायट फॉलो करने की सलाह देते हैं। इसी में से एक है कीटो डायट (The Keto Diet), जिसका पूरा नाम कीटोजेनिक डायट (The Ketogenic Diet) है। इसे अपनाने से आपका शरीर ऊर्जा के लिए फैट को अच्छी तरह से बर्न करना शुरू कर देता है और फैट को कीटोन्स में बदलकर दिमाग के लिए जरूरी ऊर्जा भी प्रदान करता है। आइए जानते हैं कि कीटो डायट होती क्या है और इसके क्या-क्या फायदे हैं। इसके अलावा जानेंगे कि कीटोजेनिक डायट कैसे काम करती है और इसमें कौन-से फूड्स शामिल कर सकते हैं और कौन-से नहीं।
कीटो डायट क्या है? (What is Keto Diet)
कीटोजेनिक डायट (Ketogenic Diet) में कार्ब्स की मात्रा काफी कम और फैट की ज्यादा होती है। यह काफी हद तक एट्किन्स डायट और लो कार्ब डायट से मिलती है। कार्ब्स का सेवन अचानक कम करने से शरीर कीटोसिस नामक मेटाबॉलिक स्टेट में चला जाता है। जिसमें शरीर ऊर्जा के लिए कार्ब्स की जगह फैट को बर्न करने में काफी तेजी से काम करता है और लिवर में फैट को कीटोन्स में बदल देता है ताकि हमारे दिमाग को आसानी से ऊर्जा मिल सके। कीटो डायट शरीर में ब्लड शुगर और इंसुलिन का लेवल घटाने में भी काफी मदद करता है।
ये भी पढ़ें: Fat Facts: क्या आप जानते हैं फैट से जुड़े ये 5 दिलचस्प फैक्ट?
कीटोजेनिक डायट के प्रकार (Types of ketogenic diet)
कीटोजेनिक डायट के निम्नलिखित प्रकार होते हैं। जैसे-
कीटो डायट के फायदे (Benefits of Keto Diet)
कीटो डायट (Keto Diet ke faayde) फॉलो करने से आपको निम्नलिखित फायदे प्राप्त हो सकते हैं। जैसे-
ये भी पढ़ें: आहार में शामिल करें करी पत्ता, मिलेंगे ये 5 दमदार फायदे
कीटो डायट में शामिल करें ये फूड्स (Foods in Keto Diet)
आपको कीटो डायट में निम्नलिखित फूड्स शामिल करने चाहिए। जैसे-
कीटो डायट में शामिल न करें ये फूड्स (Foods to avoid in Keto Diet)
आपको कीटो डायट में निम्नलिखित फूड्स को शामिल नहीं करना चाहिए। जैसे-
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। यह किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है।