सेल्फी लेने के लिए ये अजीबोगरीब हरकतें हो सकती हैं जानलेवा, चिकित्सकों ने चेताया
topStories1hindi484672

सेल्फी लेने के लिए ये अजीबोगरीब हरकतें हो सकती हैं जानलेवा, चिकित्सकों ने चेताया

युवा दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे और कोई नहीं कर सकता. सेल्फी लेने में जितनी हिम्मत दिखाई जाए, उतनी ही प्रशंसा मिलती है.

सेल्फी लेने के लिए ये अजीबोगरीब हरकतें हो सकती हैं जानलेवा, चिकित्सकों ने चेताया

नई दिल्लीः अगर आप हाथ को पूरा तानकर, कलाई को अंदर की ओर मोड़कर कूदते हुए, चट्टानों पर चलते हुए सेल्फी लेते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान ठीक से संतुलन नहीं बना पाने के कारण गिरने पर कलाई में सबसे अधिक चोट आ सकती है, जिसपर चिकित्सकों ने लोगों से इस तरह से सेल्फी लेने पर सावधानी बरतने को कहा है. हार्ट केयर फाउंडेशन (एचसीएफआई) के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा, "आज की पीढ़ी दूसरों की तारीफ पाने की निरंतर तलाश करती है. इस तरह की सेल्फी से उन्हें अपने साथियों से तुरंत स्वीकृति मिलने में मदद मिलती है." 


लाइव टीवी

Trending news