पीठ, कमर दर्द से राहत चाहते हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान
topStories1hindi769513

पीठ, कमर दर्द से राहत चाहते हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

ऊंची हील वाले जूते या ऐसे फुटवियर जिनको पहनने में असहजता हो, इससे आपके शरीर की मुद्रा खराब हो सकती है.

पीठ, कमर दर्द से राहत चाहते हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली: जब आप चलते हैं, बैठते या खड़े होते हैं, तो आपके कंधे रिलैक्स अवस्था में होने चाहिए और रीढ़ सहज होनी चाहिए. छाती आगे की तरफ निकली होनी चाहिए. गर्दन (neck) और सिर (head), रीढ़ के समानांतर होनी चाहिए. आपका शरीर लंबा और आगे की तरफ सीधा दिखना चाहिए.


लाइव टीवी

Trending news