Alert! सर्दियों में शराब न पीएं, Heart Attack का बढ़ता है खतरा
Advertisement
trendingNow1817628

Alert! सर्दियों में शराब न पीएं, Heart Attack का बढ़ता है खतरा

मौसम विभाग (Weather Department) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत कई राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने नए साल की पार्टीज (New Year Parties) में शराब (Wine) का सेवन नहीं करने की भी सलाह दी है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) में ठंड (Cold) का कहर जारी है. लोग कंपकंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए अलग-अलग उपाय आजमा रहे हैं. ठंड से बचने के लिए कोई आग सेंक रहा है तो कोई घर में ही रजाई में लिपटा पड़ा है. लेकिन मौसम विभाग (Weather Department) में कुछ राज्यों के लिए ठंड का अलर्ट (Alart) जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 दिसंबर से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में ठंड और ज्यादा बढ़ जाएगी. इससे उच्चतम तापमान 3 से 5 डिग्री  तक आ सकता है. मौसम विभाग (Weather Department) ने नए साल (New Year 2021) को देखते हुए लोगों को शराब (Wine) का सेवन नहीं करने की सलाह (Advice) दी है.

  1. शराब पीने से शरीर का तापमान होता है कम
  2. इम्युनिटी पर पड़ता है असर
  3. हार्ट अटैक का बढ़ जाता है खतरा

मौसम विभाग ने नए साल पर शराब न पीने की दी सलाह

मौसम विभाग के अनुसार, शराब के सेवन से शरीर का तापमान (Body Temperature Low) कम हो जाता है. जिसकी वजह से हार्ट अटैक (Heart Attack) का ज्यादा खतरा बना रहता है. इसलिए नए साल की पार्टी (New Year Party) के दौरान शराब (Wine) का सेवन न करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में Roasted Garlic किसी औषधि से कम नहीं, इन बीमारियों से मिलती है निजात

शराब पीने से हार्ट अटैक का बढ़ जाता है खतरा

सर्दियों (Winter) के शुरू होते ही शराब (Wine) की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिलती है. लोग मानते हैं कि शराब के सेवन से ठंड लगनी कम हो जाती है. हालांकि डॉक्टर्स के मुताबिक, इस बात में कोई सत्यता नहीं है. डॉक्टर्स के मुताबिक, शराब का सेवन करने के बाद रक्त कोशिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन धीमा (Blood Circulation Low) हो जाता है. इससे हॉर्ट पर प्रेशर (Heart Pressure) पड़ने लगता है. जिसकी वजह से व्यक्ति को हार्ट अटैक (Heart Attack) का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें- Ginger Tea: क्या आप अदरक की चाय के दीवाने हैं? ज्यादा पीने से होते हैं ये नुकसान

बॉडी पार्ट्स के बजाय स्किन में जाता है ब्लड

शराब के सेवन से शरीर का तापमान गिरता है और इससे हाइपोथरमिया (Hypothermia) बीमारी होने का खतरा बड़ जाता है. शराब के सेवन के बाद ब्लड (Blood) बॉडी के पार्ट्स (Body Parts) की बजाय स्किन (Skin) में जाने लगता है, जिसकी वजह से शरीर का तापमान तेजी से गिरना शुरू हो जाता है. कुल मिलाकर कहा जाए तो अपने और परिवार के लिए शराब का सेवन न करना ही फायदेमंद है.

सेहत से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news