Weight Loss Diet: बच्चों का मोटापा कम कर देंगी ये चीजें, जानिए बेस्ट डाइट प्लान
Advertisement
trendingNow11136816

Weight Loss Diet: बच्चों का मोटापा कम कर देंगी ये चीजें, जानिए बेस्ट डाइट प्लान

Weight Loss Diet: इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को मोटापे से राहत दिला सकते हैं. जानिए...

Weight Loss Diet

Weight Loss Diet: आज के दौर में तेजी से बढ़ रही समस्याओं में मोटापा एक बड़ी समस्या है. ये हर उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बच्चों को मोटापे के कारण शारीरिक समस्याओं के साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है,  क्योंकि कई बार भारी शरीर के कारण उनके दोस्त उनका मजाक उड़ा देते है. वह स्कूल की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले पाते है, जिसकी वजह से वह जिंदगी की दौड़ में खुद को पीछे समझने लगते हैं. "डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि आप अपने बच्चे की डाइट में कुछ खास सुपरफूड देकर उन्हें फिट और हेलदी बना सकते हैं."

क्यों बढ़ता है मोटापा
डाइट एक्सपर्ट्स डॉक्टर रंजना सिंह कहती हैं कि वजन बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. ऑयली फूड, कम शारीरिक गतिविधियां, ठीक से न सोना, कम नींद लेना, हार्मोनल बदलाव या फिर जेनेटिक कारणों से भी मोटापा बढ़ सकता है. मोटापा हमें कई बीमारियों का शिकार बना सकता है, इनमें डायबिटीज, हृदय संबंधी समस्याएं, अस्थमा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं शामिल हैं.

बच्चों के लिए फायदेमंद ये सुपरफूड

1. फल 

वजन घटाने में फल मदद करते हैं. फलों में विटामिन ए, सी, बी, आयरन, कैल्शियम और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिसके सेवन से बच्चों में पाचन की क्रिया भी तेज होती है और हड्डियां मजबूत होती है. फलों के सेवन से फैट को कम करने में मदद मिलती है. आप उन्हें संतरा, कीवी, ब्लूबेरी, सेब, केला अनार दे सकते हैं.

2. दाल का सेवन
प्रोटीन से भरपूर दालें बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जरूरी हैं. दालों इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो भोजन के पाचन में भी मदद करता है. इससे कब्ज, अपच और गैस की समस्या में भी आराम मिलता है. 

3. हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन, पोटैशियम, विटामिन ए,सी, बी और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाते हैं. साथ ही सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जिसकी मदद से त्वचा और बाल के विकास में भी मदद मिलती है. आप बच्चों को सब्जियों का सूप बनाकर भी दे सकते हैं. आप पालक, मेथी, ब्रोकली, टमाटर और पत्तागोभी को डाइट में शामिल करें.

4. साबुत अनाज
वजन घटाने और उसे मोटापा कंट्रोल करने में साबुत अनाज मदद करता है. साबुत अनाज में फाइटिक एसिड, फाइबर, जिंक, आयरन, मैंगनीज और प्रोटीन पाए जाते हैं. इससे बच्चे का पेट भी हल्का रहता है और वह दिनभर ऊर्जावान भी महसूस करता है. साबुत अनाज में आप ओट्स, दलिया, काला चना, बाजरा और रागी खिला सकते हैं.

वजन घटाने के लिए इस तरह सेट करें बच्चों का डाइट प्लान

  1. सुबह के वक्त उठते ही उन्हें फल या फलों से बनी स्मूदी पीने दें. 
  2. इसके साथ आप बच्चे को लो फैट मिल्क पीने को दे सकते है.
  3. दोपहर के खाने से पहले सब्जियों से बना चिला/मूंग दाल चिला दें.
  4. दोपहर में खाने से पहले सलाद भी खाने को दे सकते हैं.
  5. लंच में मौसमी पत्तेदार सब्जियां भरपूर मात्रा में, एक-दो रोटी दें.
  6. शाम के नाश्ते में ऑमलेट या अंडे उबालकर भी दे सकते है.
  7. बच्चे को डिनर में दलिया, ओट्स या सूप पीने को दे सकते है.
  8. रात में अगर बच्चे का मन हो तो एक कटोरी दे सकते है. 

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV

Trending news