Wilson Disease होने पर ऐसे संकेत देती है बॉडी, जानलेवा है ये बीमारी!
topStories1hindi1548237

Wilson Disease होने पर ऐसे संकेत देती है बॉडी, जानलेवा है ये बीमारी!

Symptoms Of Wilson Disease: विल्सन डिजीज हमारे शरीर के अहम हिस्सों को प्रभावित करती है. इसमें हमारे लिवर और मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कई मामलों में इसके लक्षण बढ़ने पर दिमाग काम करना भी बंद कर सकता है.

 

Wilson Disease होने पर ऐसे संकेत देती है बॉडी, जानलेवा है ये बीमारी!

Symptoms Of Wilson Disease: कई बीमारियां आनुवांशिक होती हैं यानी जेनेटिक. एक ऐसी बीमारी जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है. ऐसी ही एक बीमारी विल्सन डिजीज है. इसका नाम आपने शायद पहली बार ही सुना होगा. लेकिन बता दें, कि बीमारी चाहे कोई भी हो, उसके बारे में व्यक्ति को पूरी जानकारी होनी चाहिए.  इसी तरह इस रोग के बारे में अगर बात करें तो यह हमारे लिवर, मस्तिष्क यानी दिमाग और दूसरे जरूरी अंगों पर बुरा असर डालती है.


लाइव टीवी

Trending news