12 साल के लड़के का कमाल, डिजाइन की समुद्र में प्रदूषण कम करने वाली शिप
Advertisement

12 साल के लड़के का कमाल, डिजाइन की समुद्र में प्रदूषण कम करने वाली शिप

काजी ने कहा, 'हम जिस मछली को खाने के तौर पर खा रहे हैं, वह समुद्र में प्लास्टिक खा रही है.

फोटो साभार : ANI

पुणे : कहते हैं अगर किसी काम को शिद्दत से किया जाए तो वह हर हाल में पूरा होकर रहता है. हो सकता है मंजिल को पाने के लिए आपको मशक्कत करनी पड़े, लेकिन मन में ठान लो तो काम पूरा हो ही जाता है. इंसान का जज्बा और सपना उसकी उम्र को नहीं देखता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पुणे के हाजीक काजी ने. 

देश-दुनिया में बढ़ते प्रदूषण के बीच 12 वर्षीय हाजिक काजी ने समुद्र में प्रदूषण कम करने वाली शिप को डिजाइन किया है. काजी ने इस शिप को ERVIS का नाम दिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान काजी ने कहा, 'मैंने कुछ डॉक्यूमेंट्री को देखा और महसूस किया कि समुद्री जीवन पर अपशिष्ट का प्रभाव पड़ता है. मुझे लगा कि मुझे कुछ करना है. 

 

 

काजी ने कहा, 'हम जिस मछली को खाने के तौर पर खा रहे हैं, वह समुद्र में प्लास्टिक खा रही है. यानि की प्रदूषण का चक्र वापस हमारे ही सामने आता है और मनाव जीवन को प्रभावित करता है.' उन्होंने कहा, 'ERVIS तश्तरी समुद्र में बेकार पड़े कचरे को चूसने के लिए सेंट्रिपेटल बल का उपयोग करती है, जिसके बाद में पानी, समुद्री जीवन और कचरे को अलग कर दिया जाता है. समुद्री जीवन और पानी को वापस समुद्र में भेज दिया जाता है, जबकि कचरे को पांच और भागों में अलग किया जाता है.'

Trending news