ओडिशा: 29 लड़कियों ने सरकारी स्कूल का छोड़ा हॉस्टल, हेडमास्टर ने कहा, छात्राओं की तलाश जारी
topStories1hindi493072

ओडिशा: 29 लड़कियों ने सरकारी स्कूल का छोड़ा हॉस्टल, हेडमास्टर ने कहा, छात्राओं की तलाश जारी

सूत्रों ने बताया कि नौंवी कक्षा की ये लड़कियां रविवार को सुबह तिकिलिपारा गांव के समीप देखी गई थीं.

ओडिशा: 29 लड़कियों ने सरकारी स्कूल का छोड़ा हॉस्टल, हेडमास्टर ने कहा, छात्राओं की तलाश जारी

परालाखेमुंडी: ओडिशा के गजपति जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक आवासीय स्कूल की कम से कम 29 छात्राओं ने शनिवार को अपना-अपना होस्टल छोड़ दिया. गजपति जिले के अंतराबा में मोहन ब्लॉक के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास द्वारा संचालित स्कूल में यह घटना हुई. गजपति के जिलाधीश अनुपम शाह ने रविवार को कहा, ‘‘हम लड़कियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ’’ उन्होंने बताया कि अभी तक लड़कियों के हॉस्टल छोड़ने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. 


लाइव टीवी

Trending news