ओडिशा: 29 लड़कियों ने सरकारी स्कूल का छोड़ा हॉस्टल, हेडमास्टर ने कहा, छात्राओं की तलाश जारी
Advertisement
trendingNow1493072

ओडिशा: 29 लड़कियों ने सरकारी स्कूल का छोड़ा हॉस्टल, हेडमास्टर ने कहा, छात्राओं की तलाश जारी

सूत्रों ने बताया कि नौंवी कक्षा की ये लड़कियां रविवार को सुबह तिकिलिपारा गांव के समीप देखी गई थीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

परालाखेमुंडी: ओडिशा के गजपति जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक आवासीय स्कूल की कम से कम 29 छात्राओं ने शनिवार को अपना-अपना होस्टल छोड़ दिया. गजपति जिले के अंतराबा में मोहन ब्लॉक के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास द्वारा संचालित स्कूल में यह घटना हुई. गजपति के जिलाधीश अनुपम शाह ने रविवार को कहा, ‘‘हम लड़कियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ’’ उन्होंने बताया कि अभी तक लड़कियों के हॉस्टल छोड़ने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. 

ऐसा संदेह है कि छात्राएं ‘‘कई मुद्दों को लेकर स्कूल प्रशासन से खुश’’ नहीं थीं. गजपति जिला कल्याण अधिकारी (डीडब्ल्यूओ) संतोष रथ ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और इसके बाद ही असल वजह का पता चलेगा. हालांकि डीडब्ल्यूओ ने कहा कि छात्राओं ने हाथ से लिखा एक पत्र छोड़ा है जिसमें कहा गया है कि कुछ मुद्दों के संबंध में स्कूल के कुछ शिक्षक उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं जिसके बाद उन्हें हॉस्टल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और वह इस मामले को जिलाधीश के संज्ञान में लाना चाहती हैं.

इस बीच, स्कूल के हेडमास्टर मनोज रथ ने कहा कि छात्राओं की तलाश जारी है.  उन्होंने कहा कि इसके लिए स्कूल के कर्मचारियों को उन छात्राओं के घर भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि नौंवी कक्षा की ये लड़कियां रविवार को सुबह तिकिलिपारा गांव के समीप देखी गई थीं लेकिन उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं है.  

इनपुट भाषा से भी 

Trending news