AAP से इस्तीफे के बाद बोले मास्टर बलदेव- 'पार्टी में दलितों की हो रही उपेक्षा'
Advertisement
trendingNow1489469

AAP से इस्तीफे के बाद बोले मास्टर बलदेव- 'पार्टी में दलितों की हो रही उपेक्षा'

इस्तीफे में मास्टर बलदेव ने दलित होने का दर्द जाहिर किया है. इस्तीफा में उन्होंने कहा है कि वह दलित है, इसलिए पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी. 

पिछले दिनोंं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी से बड़े नेताओं के अलग होने पर चिंता जताई थी.
पिछले दिनोंं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी से बड़े नेताओं के अलग होने पर चिंता जताई थी.

कुलवीर दीवान, चंडीगढ़: पंजाब में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां AAP के और विधायक मास्टर बलदेव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को ई मेल के जरिये अपना इस्तीफा भेजा है. इस्तीफे में मास्टर बलदेव ने दलित होने का दर्द जाहिर किया है. इस्तीफा में उन्होंने कहा है कि वह दलित है, इसलिए पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी. 

यहां गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में आप से अलग हुए सुखपाल सिंह खैरा ने भी कहा था कि दलित होने के चलते पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही थी. माना जा रहा है कि मास्टर बलदेव सुखपाल खैरा की पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. उन्हें फरीदकोट लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जा सकता है.

उधर, हाल ही में आम आदमी पार्टी से अलग हुए पूर्व विधायक एवं अधिवक्ता एच एस फूलका ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ अपनी नजदीकियां स्वीकार की है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने से रविवार को इनकार कर दिया. दरअसल, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की ओर से आयोजित एक समारोह में सिख विरोधी दंगा पीड़ितों के पक्ष में फूलका की कानूनी लड़ाई के लिए रविवार को सम्मानित किया गया . इस कार्यक्रम में गोयल ने कहा कि भाजपा के दरवाजे सभी "अच्छे" लोगों के लिए खुले हैं. फूलका का बयान इसके बाद आया है .

वरिष्ठ अधिवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए संघर्ष में भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा हम लोगों का समर्थन किया . मैं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिला और उन्होंने मेरे रूख का समर्थन किया.’ उन्होंने, हालांकि, भाजपा में शामिल होने की अटकलों से इंकार कर दिया. फूलका ने कहा, ‘मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं.’ गोयल ने फूलका को ‘अच्छा आदमी’ तथा अपना मित्र बताया और कहा कि उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया.

उन्होंने कहा, ‘यह कोई मायने नहीं रखता है कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. वह एक अच्छे व्यक्ति हैं जिन्होंने अच्छा काम किया है. यही कारण है कि हम उन्हें सम्मानित कर रहे हैं. लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या वह मेरी पार्टी में शामिल होंगे. भाजपा चाहती है कि सभी अच्छे लोग पार्टी में शामिल हों.’ 

फूलका ने इस महीने की शुरूआत में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. फूलका ने इसके लिए कोई कारण नहीं बताया. इन अटकलों के बीच कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं, फूलका ने चार जनवरी को गोयल से उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए उनसे मुलाकात की थी. आम आदमी पार्टी से फूलका के इस्तीफे के बारे में गोयल ने कहा, ‘उन्होंने हाल ही में आप छोड़ी है . देर आयद दुरूस्त आयद.’ 

आप छोड़ने के लिए फूलका ने कोई कारण नहीं बताया था. उन्होंने पंजाब में गैर सरकारी संगठन चलाने की इच्छा जाहिर की थी. उनके बारे में माना जा रहा है कि वह आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच किसी प्रकार के गठजोड़ के भी खिलाफ थे. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लिये जाने की मांग के आप के रुख से भी फूलका नाराज थे.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;