AAP से इस्तीफे के बाद बोले मास्टर बलदेव- 'पार्टी में दलितों की हो रही उपेक्षा'
topStories1hindi489469

AAP से इस्तीफे के बाद बोले मास्टर बलदेव- 'पार्टी में दलितों की हो रही उपेक्षा'

इस्तीफे में मास्टर बलदेव ने दलित होने का दर्द जाहिर किया है. इस्तीफा में उन्होंने कहा है कि वह दलित है, इसलिए पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी. 

कुलवीर दीवान, चंडीगढ़: पंजाब में मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और बड़ा झटका लगा है. यहां AAP के और विधायक मास्टर बलदेव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को ई मेल के जरिये अपना इस्तीफा भेजा है. इस्तीफे में मास्टर बलदेव ने दलित होने का दर्द जाहिर किया है. इस्तीफा में उन्होंने कहा है कि वह दलित है, इसलिए पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही थी. 


लाइव टीवी

Trending news