Cabinet Decisions: अग्निवीर योजना से 10 लाख सरकारी नौकरी तक, जानें मोदी कैबिनेट ने क्या-क्या फैसले लिए
Advertisement
trendingNow11219640

Cabinet Decisions: अग्निवीर योजना से 10 लाख सरकारी नौकरी तक, जानें मोदी कैबिनेट ने क्या-क्या फैसले लिए

Cabinet Decisions: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आने वाले 18 महीने में मोदी सरकार 10 लाख नौकरियां देगी. सरकार के जिन विभागों में जगह खाली हैं, वहां जल्द से जल्द भर्तियां की जाएंगी. 

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

Cabinet Decisions: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आने वाले 18 महीने में मोदी सरकार 10 लाख नौकरियां देगी. सरकार के जिन विभागों में जगह खाली हैं, वहां जल्द से जल्द भर्तियां की जाएंगी. 

एयरपोर्ट के लिए मिली मंजूरी

अग्निवीर योजना के बारे में भी केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 46000 अग्निवीरों को चुना जाएगा. उनको चौथे साल में 6.92 लाख रुपये मिलेंगे और इसके बाद जब वो रिटायर होंगे तो उनको 11 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गुजरात के धोलेरा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सभी जरूरी परमिशन मिल गई है. साल 2016 में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट्स पॉलिसी के तहत धोलेरा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया गया था. इसके लिए एनवायरनमेंट क्लीयरेंस और सिक्योरिटी क्लीयरेंस भी आ चुका है.

आगे ठाकुर ने कहा, इसकी 51% हिस्सेदारी केंद्र और 33% हिस्सेदारी गुजरात सरकार की होगी. इम्प्लिमेंट्री ट्रस्ट की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत होगी. इसे अहमदाबाद के दूसरे एयरपोर्ट की तरह देखा जा सकता है. इसको फीडर लाइन, सिक्स लेन एक्सप्रेसवे, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. पहले साल 3 लाख यात्रियों के यात्रा करने का लक्ष्य फेज-1 में रखा गया है. बाद में विस्तार की संभावना है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि एयरपोर्ट बनाने के लिए 1501 हेक्टेयर्स जमीन मुहैया कराई गई है. धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड इसका निर्माण करेगी. इसको 48 महीने में बनाया जाएगा और पैसेंजर फैसिलिटी के साथ-साथ ये कार्गो फैसिलिटी भी मुहैया कराएगी.

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी

इसके अलावा पीएम मोदी की अगुआई में हुई कैबिनेट बैठक में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी गई है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम इसी हफ्ते आवेदन मांगने की शुरुआत करेगा. इसके अलावा सशस्त्र बल के लिए टूर ऑफ ड्यूटी सिस्टम को भी मंजूरी दी गई है. टेलीकॉम कंपनियां काफी वक्त से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कर रही थी, जिसका इंतजाम आज खत्म हो गया. टेलीकॉम डिपार्टमेंट आज से ही आवेदन मांगने की शुरुआत करेगा. दिवाली तक देश में 5जी सर्विसेज शुरू हो सकती है. 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले महीने से शुरू की जाएगी. सरकार 9स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी. 600, 700, 800, 1800, 2100, 2300, 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड की नीलामी की जाएगी.

 

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news