भारतीय वायुसेना का ट्वीट, 'अब नींद कैसे आएगी उनको, थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको'
Advertisement
trendingNow1504889

भारतीय वायुसेना का ट्वीट, 'अब नींद कैसे आएगी उनको, थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको'

अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की हिंदी कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया. ‘‘आज किसी ने सरहदें पार की क्योंकि किसी ने हदें पार की... .’’ 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पीओके में जैश ए मोहम्मद आतंकी समूह के कैंपों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्‍ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच के वायुसेना ने शुक्रवार को एक कविता ट्वीट कर इस्लामाबाद पर कटाक्ष किया. अपने ट्विटर हैंडल के जरिए वायुसेना ने बिपिन इलाहाबादी की हिंदी कविता ‘हद सरहद की’ को ट्वीट किया. वायुसेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हद सरहद की...

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.
उस लड़ाकू में, जिसका अर्थ मृगमरीचिका है,
एक हक़ीक़त, गई रात हमने बयां की.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

आज उसके पाले में जा के,
कहा हमने 'हू तू तू तू तू तू'.
और एक ख़ास तरीके से उसे छूकर,
कहा 'अब बस! संभल जा तू'.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

अब नींद कैसे आएगी उनको,
थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको.
रात जैसे जैसे रवानी पर पहुंचेगी,
आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो,
सच की एक ख़ुराक खिला आये हैं उनको.
मियाँ, तुम तुम हो, हम हम हैं,
आज सुबह बता आये हैं उनको.

आज किसी ने सरहदें पार की,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की.

बयाँ की है अपनी मंशा अपनी ज़रा हट के,
हो जाये मुकाबला इस बार चाहे डट के.
आज किसी ने अपनी सरहदें पार कीं,
क्योंकि किसी ने सारी हदें पार कीं.

विपिन 'इलाहाबादी'

 

 

ट्वीट की पृष्ठभूमि में एक लड़ाकू विमान की तस्वीर भी है. बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना ने एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने आतंकी शिविरों को ध्वस्त किए जाने की खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया था. इस पर तंज करते हुए कविता में यह पंक्ति लिखी गई है, 'अब झूठ कैसे और किससे बोलेंगे वो, सच की एक खुराक खिला आए हैं उनको. मियां, तुम तुम हो, हम हम हैं, आज सुबह बता हैं उनको.' 

26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने की थी एयर स्ट्राइक
भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के बदला लेते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. भारत ने PoK में चल रहे आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना के विमानों से बमबारी की. भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर 1000 किलो से ज्यादा के बम गिराए थे. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकी मारे गए और कई आतंकी ठिकाने और लॉन्च पैड तबाह हो गए थे.

Trending news