West Bengal Teacher Vacancy Scam: जेल में रोई अर्पिता, नींद की गोली खाकर सोए पार्थ चटर्जी, हवालात में ऐसे कटी रात
Advertisement
trendingNow11277320

West Bengal Teacher Vacancy Scam: जेल में रोई अर्पिता, नींद की गोली खाकर सोए पार्थ चटर्जी, हवालात में ऐसे कटी रात

ED Raid: पश्चिम बंगाल में हुए घोटाले की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. दरअसल इस मामले में लगातार भारी कैश बरामद हो रहा है. इसलिए मामला सुर्खियों में है. इस बीच जेल से पार्थ चटर्जी और अर्पिता को लेकर क्या अपडेट सामने आया आइए बताते हैं. 

फाइल फोटो

West Bengal Scam: पश्चिम बंगाल में हुए टीचर वैकेंसी स्कैम में आरोपियों से जांच एजेंसी की पूछताछ जारी है. इस बीच जांच एजेंसी ईडी (ED) के सूत्रों के मुताबिक जेल में ममता बनर्जी की सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और इस मामले में बरामद हुई अथाह और अकूल धन संपत्ति को सहेजने वाली अर्पिता मुखर्जी की रातें बड़ी मुश्किलों में बीत रही है. पार्थ जहां नींद की गोली खाकर अपना काम चला रहे हैं वहीं अर्पिता का ज्यादातर समय जेल में रोते हुए कट रहा है. इस बीच जेल में दोनों की लाइफ स्टाइल को लेकर ये बड़ी जानकारी सामने आ रही है.  

  1. पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाला केस में में ईडी की रेड जारी
  2. अर्पिता के घर में 30 करोड़ कैश और 5 KG सोना भी बरामद
  3. बाथरूम को तोड़कर बरामद की गई बड़ी रकम और दस्तावेज

जेल में यूं बीती पार्थ चटर्जी की रात

टीचर भर्ती मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने कल रात जेल में बहुत कम खाना खाया. उन्होंने बस थोड़े सा चावल, मसूर की दाल और बैंगन की सब्जी के साथ बस एक रोटी ही खाई. लंबी पूछताछ के दौरान कुल मिला कर 6 क्रीम क्रैकर बिस्कुट और 4 कप ग्रीन टी पी पार्थ ने. इसके बाद वो नींद की गोली लेने के बाद सो गए. 

टेंशन में है अर्पिता मुखर्जी 

इसी मामले में एरेस्ट हुई अर्पिता का रात का खाना भी वही था. वो बार बार वाश रूम जाना चाहती थीं और बहुत टेंशन में दिख रही है. तीन दिन पहले की तुलना में कल अर्पिता बहुत ही ज़्यादा टेंशन में थीं. लेकिन जांच एजेंसी ईडी (ED) के सूत्रों के मुताबिक अर्पिता, शारदा कांड की देबजानी से कहीं ज्यादा मेंटली स्ट्रांग हैं. हालांकि कल एक या दो बार ही अर्पिता रोई थीं और इस दौरान वो लगातार अपनी मां और दादा जी की बात को बार बार दोहरा रही थीं.

अर्पिता के ठिकाने पर एक और रेड

इस बीच आपको बताते चलें कि पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से बड़ी तादाद में कैश मिला है इस तरह अभी तक कुल मिलाकर 30 करोड़ कैश और छापेमारी के दौरान पांच किलो सोना भी बरामद हुआ है. वहीं एक बड़ी तादाद में मिला कैश घर के बाथरूम से बरामद हुआ है. घर पर हुई रेड के दौरान हाउसिंह सोसाइटी के सेकेट्री अंकित चुरोरिया भी कार्रवाई के दौरान उस फ्लैट पर मौजूद रहे. इस बीच अर्पिता के ठिकानों से करोड़ों की प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद हुए हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के शिक्षत भर्ती घोटाले में ED ने दोनों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि ED ने अपनी रेड के दौरान अर्पिता के बेलघरिया फ्लैट से 27 करोड़ 90 लाख रुपये कैश, 4.31 करोड़ रुपयों का सोना और जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news