राहुल गांधी ने राफेल पर सरकार से किए सवाल, अरुण जेटली ने दिया करारा जवाब
topStories1hindi484963

राहुल गांधी ने राफेल पर सरकार से किए सवाल, अरुण जेटली ने दिया करारा जवाब

लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया था कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से ही इस मामले में ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ हो जाएगा.

राहुल गांधी ने राफेल पर सरकार से किए सवाल, अरुण जेटली ने दिया करारा जवाब

नई दिल्लीः राफेल मामले में बुधवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जवाब दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि जिन लोगों पर अगस्ता वेस्टलैंड, बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड जैसे मामलों में आरोप लगे हैं, वह आज बेशर्मी से राफेल मामले में हम पर सवाल उठा रहे है. अरुण जेटली ने राहुल गांधी द्वारा डिफेंस डील पर सवाल उठाने को लेकर उन्हें क्वात्रोची की याद दिलाई. जेटली ने सदन में कहा, 'जब ये (राहुल गांधी) छोटे थे, तब किसी Q (क्वात्रोची) की गोद में खेला करते थे. कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा की समझ नहीं है.' बता दें कि बोफोर्स डील में बिचौलिए के रूप में क्वात्रोची का नाम आया था. 


लाइव टीवी

Trending news