Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधान सभा चुनावों के पहले चरण के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची से कई पुराने नेताओं के नाम काट दिए गए हैं और पार्टी ने नए चेहरों को मैदान में उतारा है.
बीएसपी ने जिन 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, उसमें मेरठ, अलीगढ़, मथुरा और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों की विधान सभा शामिल हैं. आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने अब तक 116 उम्मीगवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. जिनमें से 53 उम्मीदवारों की लिस्ट 15 जनवरी को बीएसपी सुप्रीमों मायावती के जन्म दिन पर जारी किया गया था.
उत्तर प्रदेश में होने वाले प्रथम चरण के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी द्रारा जारी की गई पहली लिस्ट में बची हुई कुछ सीटोें और कुछ सीटों में बदलाव के बाद जारी हुई नई लिस्ट इस प्रकार है। pic.twitter.com/ak9sMS2oJw
— Bahujan Samaj Party (@bspindia) January 19, 2022
आज जिन 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया, उनमें थानाभवन विधानसभा सीट से जहीर मलिक, खतौली सीट से करताल सिंह भड़ाना, मेरठ शहर सीट से मोहम्मद दिलशाह, बागपत सीट से अरुण कसाना, साहिबाबाद सीट से अजित कुमार पाल, गाजियाबाद सीट से केके शुक्ला, गढ़मुक्तेश्वर सीट से मदन तौहान, बुलंदशहर से मोबीन कल्लू कुरैशी, मथुरा सीट से सतीश कुमार शर्मा, खैर सीट से चारुकेन केन, एत्मादपुर सीट से राकेश बघेल,आगरा उत्तरी सीट से शब्बीर अब्बास को टिकट मिला है.
पहले चरण में कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी(अ.जा.), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (अ.जा.), किठौर, मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (अ.जा), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा(अ.जा), खैर (अ.जा), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, अलीगढ़, इगलास(अ.जा), छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (अ.जा), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (अ.जा), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (अ.जा), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर चुनाव होगा.
LIVE TV