सावधान: देश के इस एयरपोर्ट पर मुसाफिरों के सामान की हुई सबसे ज्‍यादा चोरियां
topStories1hindi547956

सावधान: देश के इस एयरपोर्ट पर मुसाफिरों के सामान की हुई सबसे ज्‍यादा चोरियां

देश के तीन ऐसे एयरपोर्ट के नाम सामने आए हैं, जहां पर सालों से मुसाफिरों के सामान की चोरी का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है.

  • मुसाफिरों के सामान की चोरियों के मामले में दिल्‍ली एयरपोर्ट अव्‍वल
  • मुसाफिरों के सामान की चोरियों के मामले में मुंबई एयरपोर्ट दूसरे पायदान पर
  • कोचीन और देहरादून एयरपोर्ट पर भी सामने आए चोरियों के मामले

Trending Photos

सावधान: देश के इस एयरपोर्ट पर मुसाफिरों के सामान की हुई सबसे ज्‍यादा चोरियां

नई दिल्‍ली: यदि आप हवाई यात्रा पर रवाना होने वाले हों तो जरा सावधान हो जाइए. कहीं आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए परेशानी की वजह न बन जाए. दरअसल, देश के तीन ऐसे एयरपोर्ट के नाम सामने आए हैं, जहां पर सालों से मुसाफिरों के सामान की चोरी का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है. इनमें दिल्‍ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट और हैदाराबाद का राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट शामिल हैं. नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते चार सालों के दौरान इन तीनों एयरपोर्ट पर मुसाफिरों के सामान की चोरी के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. 


लाइव टीवी

Trending news