BJP को मात देने के लिए कांग्रेस का प्लान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया अपनी रणनीति का खुलासा
Advertisement
trendingNow11421095

BJP को मात देने के लिए कांग्रेस का प्लान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया अपनी रणनीति का खुलासा

Mallikarjun Kharge: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी.

BJP को मात देने के लिए कांग्रेस का प्लान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया अपनी रणनीति का खुलासा

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) एक्शन में आ गए हैं. अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने प्लान का खुलासा किया और कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में गैर भाजपाई सरकार देगी. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद पर चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे हैदराबाद में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया

खड़गे ने पीएम मोदी पर बोला तीखा हमला

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला बोला और उन पर 'हर दिन झूठ फैलाने' का आरोप लगाया, जो लंबे समय में 'देश को बर्बाद' कर सकता है. उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को भारी संख्या में युवाओं का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए दो करोड़ नौकरियों के वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं.

राहुल के नेतृत्व में लाएंगे गैर भाजपाई सरकार: खड़गे

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'अगर कोई गैर भाजपाई सरकार लाएगा तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में, कांग्रेस के नेतृत्व में हम यह करेंगे.' खड़गे ने कहा कि गुजरात चुनाव की घोषणा में विलंब हुआ, क्योंकि पीएम मोदी को मोरबी में गिरे पुल जैसे और पुलों का उद्घाटन करना है.

खड़गे ने के चंद्रशेखर राव पर भी साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) पर निशाना साधा और उन पर खुद के लिए राष्ट्रीय भूमिका पर नजर रखते हुए राज्य के लोगों के कल्याण की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'केसीआर अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं और नेताओं से मिल रहे हैं. वह कोलकाता, फिर पंजाब, तमिलनाडु और बिहार गए. पहले अपना घर तो देख लीजिए.'

खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'अपने कार्यों से आप उस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं, जो कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जिंदा है और भाजपा से लड़ने को तैयार है.' उन्होंने आरोप लगाया कहा, 'केसीआर की सरकार तेलंगाना के लोगों के समर्थन के कारण है, लेकिन वे सब कुछ नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी और केसीआर में कोई अंतर नहीं है और दोनों साथ हैं. अगर आप भाजपा के खिलाफ हैं तो आपने कृषि कानूनों पर उनका समर्थन क्यों किया? वह (केसीआर) गैर-भाजपा सरकार के पक्ष में होने का दावा करते हैं, लेकिन उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'

16 अक्टूबर को भी भारत जोड़ो यात्रा में हुए थे शामिल

इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) 16 अक्टूबर को कर्नाटक के बेल्लारी में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए थे. वह बेल्लारी में राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल हुए थे और बाद में एक जनसभा को संबोधित किया था. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए चुनाव में उन्होंने शशि थरूर के खिला बाजी मारी थी.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news