RSS को नया व‍िचार देने वाले नानाजी देशमुख को भारत रत्‍न, सरस्‍वती शिशु मंदि‍र की स्‍थापना की
topStories1hindi492539

RSS को नया व‍िचार देने वाले नानाजी देशमुख को भारत रत्‍न, सरस्‍वती शिशु मंदि‍र की स्‍थापना की

नानाजी ने अपनी कर्मभूमि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को बनाया. नानाजी का मानना था कि जब अपने वनवासकाल के प्रवास के दौरान भगवान राम चित्रकूट में आदिवासियों तथा दलितों के उत्थान का कार्य कर सकते हैं तो वे क्यों नहीं.

RSS को नया व‍िचार देने वाले नानाजी देशमुख को भारत रत्‍न, सरस्‍वती शिशु मंदि‍र की स्‍थापना की

नई दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर देश की तीन हस्‍‍तियों को भारत रत्‍न से सम्‍मानित करने की घोषणा हुई. पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा, भूपेन हजारिका और आरएसएस के बड़े नेता नानाजी देशमुख को भी भारत रत्‍न देने की घोषणा की गई. भारत रत्‍न के इति‍हास में नानाजी देशमुख दूसरे स्‍वयंसेवक हैं, जिन्‍हें भारत रत्‍न दिया गया है. 27 फरवरी 2010 को 93 साल की उम्र में नानाजी देशमुख का नि‍धन हो गया था. इससे पहले उन्‍हें पद्मविभूषण से सम्‍मानि‍त क‍िया जा चुका है.


लाइव टीवी

Trending news