Khagaria News: खगड़िया (सदर) के डीएसपी सुमित कुमार ने कहा, 'हमें तीन अपराधियों के बारे में पता चला, जिन्होंने रामपुर चौक पर कई राउंड फायरिंग की और सतघट्टा गांव भाग गए.
Trending Photos
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग घायल हो गए. मुठभेड़ गुरुवार की सुबह अलौली थाना क्षेत्र के सतघट्टा गांव में हुई. आरोपी शगुन यादव अपने दो साथियों के साथ सुबह रामपुर चौक पर फायरिंग में शामिल था.
अपराधियों ने पुलिस पर चलाई गोलियां
खगड़िया (सदर) के डीएसपी सुमित कुमार ने कहा, 'हमें तीन अपराधियों के बारे में पता चला, जिन्होंने रामपुर चौक पर कई राउंड फायरिंग की और सतघट्टा गांव भाग गए. तदनुसार, अलौली थाने की एक टीम सतघट्टा गांव पहुंची. आरोपी पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल पर गांव से भाग गए, जबकि शगुन यादव भागने में विफल रहा. पुलिस टीम ने जब आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, तो उसने उन पर गोलियां चला दीं.'
शगुन यादव ने पुलिस पर की कई राउंड फायरिंग
कुमार ने कहा, 'मुठभेड़ के दौरान शगुन यादव ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की और एक गोली एसआई राजीव कुमार की जांघ में लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने उस पर भी फायरिंग की. उसे भी पैर में गोली लगी है.'
आरोपियों की तलाश जारी
उन्होंने कहा, 'एसआई राजीव कुमार और आरोपी शगुन यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं. शगुन यादव क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है, जो हत्या के प्रयास, रंगदारी और अपहरण में शामिल था. हम मामले की जांच कर रहे हैं. अन्य दो आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं.'
(आईएएनएस)