बेगूसराय : एनएच किनारे एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1235329

बेगूसराय : एनएच किनारे एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी

बेगूसराय में एक अज्ञात व्यक्ति का एनएच 28 किनारे शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.  मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया एनएच 28 के किनारे की है.

(फाइल फोटो)

बेगूसराय : बेगूसराय में एक अज्ञात व्यक्ति का एनएच 28 किनारे शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.  मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया एनएच 28 के किनारे की है. बताया जाता है कि एनएच 28 किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का स्थानीय लोगों ने शव को देखा. देखते ही देखते शव को देखने के लिए एनएच 28 किनारे लोगो की भीड़ लग गई. 

नहीं हो पाई है शव की पहचान 
वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फुलवरिया में पुलिस को दी गई. मौके पर फुलवरिया थाने की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं फुलवरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इसकी मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस के द्वारा सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं शव की पहचान के लिए पुलिस के द्वारा हर संभव ठोस कदम उठाए जा रहे हैं ताकि इसकी पहचान जल्द हो सके.

बेगूसराय के सदर अस्पताल में जमकर हुई हाथापाई, घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

बेगूसराय सदर अस्पताल में अचानक उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब सोमवार की शाम एक मामले में दो पक्षों के बीच जमकर हाथापाई शुरू हो गई. सदर अस्पताल में घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात होमगार्ड्स के जवानों ने बीचबचाव करते हुए आरोपी को सुरक्षित अपने कस्टडी में लेकर नगर थाने के पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड डीएफओ के घर हुई चोरी की खुली पोल, पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार

इस दौरान सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी को लेकर लोगों में जिज्ञासा बनी रही. घटना नगर थाना इलाके की है. मामले में एक पक्ष की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी मनोज कुमार तथा दूसरे पक्ष की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी राजेश कुमार के रूप में बताया जा रहा है. चीखते चिल्लाते दोनों पक्ष के लोगों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आए. पूरा मामला जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र की है जहां राजेश कुमार ने गंभीर आरोप लगाया कि बीते 27 तारीख को आरोपी ने उसके पत्नी के साथ मारपीट के बाद अधमरे हालत में फेंक दिया और 9 तारीख को हथियार के नोंक पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नजरों से भागता फिरता रहा. 

उसने बताया कि सोमवार को जब न्यायालय में पहुंचा और वहां से अस्पताल आया तो आरोपी उसका पीछा करते पाया गया जबकि पुलिस उसे ढूंढ रही है. वहीं दूसरे पक्ष के मनोज कुमार ने कहा कि बीते पांच साल पूर्व उसके परिवार वालों से अच्छी दोस्ती थी और उसी समय मकान निर्माण के दौरान उससे डेढ़ लाख रुपये मदद के तौर पर लिया था. उसके बाद भी जब रुपये कम पड़ गए तो एक परिचित से दुबारा पच्चास हजार रुपए दिलाया. उन्होंने बताया कि जब वह वर्षों बाद बकाए रुपए की मांग करने लगा तो उसने गंदे-गंदे आरोप लगाकर फंसाने की प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल नगर थाने की आरोपी को संबंधित थाने की पुलिस के हवाले कर दिया जहां उससे पुलिस टीम गहन पूछताछ में जुट गई है. वहीं बीरपुर थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार पूर्व केस के अभियुक्त हैं और हाल में मारपीट सहित दुष्कर्म के आरोपी भी हैं. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अनुसंधान जारी है. 

Trending news