Trending Photos
शेखपुरा : शेखपुरा पुलिस की मुस्तैदी से जहां एक ओर अपहरणकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया वहीं पुलिस अपहृत छात्र को सकुशल छुड़ाने में भी कामयाब रही. पुलिस की तत्परता से एक अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है. जबकि इस पूरे मामले में एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के कारे गांव से किया. जहां अपराधियों ने अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैना बीघा गांव निवासी 12 वर्षीय छात्र अंशु कुमार का अपहरण कर लिया. यह अपरहण दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक से किया गया. जहां बोलेरो पर सवार अपराधियों ने 12 वर्षीय छात्र अंशु का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नितिन गडकरी पर जमकर साधा निशाना
किसी तरह अपहरण की सूचना अपहृत छात्र के परिजन को मिली. परिजन आनन-फानन में एसपी से मिलकर अपहृत छात्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाने पहुंचे. जिस पर एसपी ने तत्परता दिखाते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.
पुलिस की विशेष टीम ने शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के कारे गांव में छापेमारी कर अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया. जबकि अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के दौरान गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया लेकिन पुलिस टीम किसी तरह अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर विशेष टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मात्र 4 घंटों के अंदर अपहृत छात्र अंशु को सकुशल बरामद कर लिया गया है. साथ ही एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अन्य अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि अपहरण किस कारण हुआ और कितने की फिरौती की मांग की गई अभी तक इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छेड़खानी के मामले को लेकर यह अपहरण की साजिश रची गई थी. फिलहाल पुलिस अनुसंधान में लगी है और इस अपरहण के में जुटे अन्य अपराधियों की तलाश भी कर रही है.