Ranchi Firing Case: गोली लगने के बावजूद घायल गोपाल अपराधियों से भीड़ गया. जिसके बाद अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला किया और मौका पाकर फरार हो गए.
Trending Photos
Ranchi Firing Case: झारखंड की राजधानी रांची में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सरेराह एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. घटना रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में हुई. गोलीबारी की वारदात मे गोपाल श्रीवास्तव नामक व्यक्ति घायल हो गया. गोलीबारी मे घायल व्यक्ति को रिम्स भेजा गया है. तो वही पुलिस फिलहाल मामले की जांच मे जुट गई है. जानकारी के अनुसार, गोपाल श्रीवास्तव एक व्यवसायी है और उनकी टायर और हेल्मेट की दुकान है. अपराधियों ने उन पर पहले गोली चलाई फिर चाकू से हमला किया. वहीं इस पूरी घटना के दौरान भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखती रही.
गोली लगने के बावजूद घायल गोपाल अपराधियों से भीड़ गया. जिसके बाद अपराधियों ने उन पर चाकू से हमला किया और मौका पाकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके मे दहशत का माहौल देखने को मिला. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को तुरंत ही रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस गोलीबारी की वारदात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- Vaishali: प्रेम-प्रसंग में युवक पर एसिड अटैक, बुरी तरह झुलसा चेहरा, दोनों आंखों की रोशनी भी गई
जानकारी के अनुसार गोपाल श्रीवास्तव दवा दुकान से दवा लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे उसी दरम्यान उनपर फायरिंग की गई. रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सूचना के अनुसार घायल युवक का नाम गोपाल श्रीवास्तव बताया जा रहा है. कोतवाली थाना क्षेत्र में उसका टायर का दुकान है. किस वजह से अपराधियों ने उस पर गोलीबारी की है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी चेक किया जा रहा है ताकि अपराधियों का सुराग हासिल हो सके.