Kaimur News: बदमाशों ने पिकअप के आगे वाले शीशे पर अंडा फेंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.
Trending Photos
Kaimur News: अगर आप भी रात को गाड़ी लेकर निकलते हैं तो सावधान हो जाएं. रात के अंधेरे में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने नई तरकीब अपनाई है. ताजा घटना बिहार के कैमूर जिले से सामने आई है. यहां भभुआ थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने इंडेन गैस की डिलीवरी करके लौट रही पिकअप को लूट लिया. बदमाशों ने पिकअप के आगे वाले शीशे पर अंडा फेंक दिया. इससे पिकअप चालक को सामने का दिखाई देना बंद हो गया. चालक ने जैसे ही पिकअप को रोका तो बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार की दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया.
बदमाशों ने कट्टा दिखाते हुए चालक के साथ मारपीट की और उसके पास मौजूद 60 हजार 401 रुपये लूट कर फरार हो गए. इस घटना में अपराधियों द्वारा अपाचे बाइक का इस्तेमाल किया गया था. जैसे ही घटना की जानकारी भभुआ पुलिस को मिली. भभुआ थाना, डीएसपी भभुआ और कैमूर एसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं. जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि रविवार (15 दिसंबर) की शाम लगभग 7 बजे दुर्गावती से गैस की डिलीवरी देकर पिकअप पर गैस लोड कर जय गोविंद यादव भभुआ की तरफ केवां नहर से रहे थे. रास्ते में घटना घटित हो गई.
ये भी पढ़ें- परिवार का पेट पालने बेंगलुरु गया, वहां कुछ ऐसा हुआ कि परिवार में मच गया कोहराम
उन्होंने बताया कि केवां नहर के पास पहले से खड़े चार बदमाशों ने उनके पिकअप पर अंडा फेंका गया. पिकअप चालक में जैसे बी वाइपर चलाया, उसको कुछ भी दिखाई नहीं दिया. जिस पर उसने गाड़ी रोक दिया. तभी अपाचे बाइक पर सवार चार लोग हथियार लेकर आए और इसके पास मौजूद पैसा 50 से 60 हजार रूपए लूट लिए. पुलिस को घटनास्थल से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिनके आधार पर अब पुलिस अपराधियों के लिए छापामारी कर रही है.
रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!