'जबतक नहीं बनेगा पीपा पुल, तबतक धरने पर बैठे रहेंगे हम', ग्रामीणों के ऐलान से सियासत गर्म
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2561565

'जबतक नहीं बनेगा पीपा पुल, तबतक धरने पर बैठे रहेंगे हम', ग्रामीणों के ऐलान से सियासत गर्म

Bakhtiyarpur Latest News: बख्तियारपुर में पीपा पुल को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल बनाने में देरी हो रही है, इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

पीपा पुल को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण

Bakhtiyarpur News: बख्तियारपुर के ग्यासपुर में गंगा नदी पर पीपा पुल निर्माण में देर को लेकर दियारा के लोग धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक पीपा पुल नहीं बन जाता, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. बख्तियारपुर शहर को दियारा से जोड़ने के लिए एकमात्र पीपा पुल ही सहारा है. हजारों लोग प्रतिदिन नाव से सफर करने को मजबूर हैं. 

स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि नाव ओवरलोड होने के कारण नदी में डूबने का खतरा बना रहता है. हालत यह है कि बड़े-बड़े वाहन और बाइक भी नाव पर लादकर लोग नदी पार करते हैं. दियारा क्षेत्र में स्कूल जाने के लिए शिक्षकों को नाव से ही गंगा नदी पार करना होता है. 

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि यहां के निवासी अपनी जान जोखिम में डालकर नाव पर यात्रा करने को मजबूर हैं. बख्तियारपुर से दियारा को जोड़ने वाला एकमात्र पीपा पुल ठेकेदार की लापरवाही के कारण आज तक नहीं बना है.

बख्तियारपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बारिश के दिनों में गंगा नदी में उफान होने पर पीपा पुल हटा दिया जाता है. बख्तियारपुर से दियारा आने-जाने के लिए पीपा पुल को नवंबर महीने में तैयार कर दिया जाता है. डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी आज तक पीपा पुल बनकर तैयार नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें:'मैं 2025 के चुनाव में...', पॉलिटिक्स में एंट्री पर खान सर ने सब कर दिया साफ

वहीं, दियारा के लोगों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देती है. अगर पीपा पुल जल्द तैयार नहीं किया गया, तो वे भूख हड़ताल करेंगे.

रिपोर्ट: चंदन राय

यह भी पढ़ें:अस्पताल से छुट्टी के बाद आया खान सर का रिएक्शन, परीक्षा रद्द करने पर क्या कहा?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news