BPSC TRE 3 Exam: बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख आ गई है. आयोग ने 15 मार्च से 16 मार्च तक परीक्षा लेगी.
Trending Photos
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 और 16 मार्च को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसको लेकर आयोग ने नोटिस जारी कर दिया. 15 मार्च को होने वाली परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी, वहीं 16 मार्च को होने वाली परीक्षा एक ही पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होकर दोपहर 12:30 तक चलेगी, इस पाली में गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, इस पाली में सामान्य, उर्दू एवं बांग्ला विषय की परीक्षा होगी.
16 मार्च को एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 से लेकर 2:30 तक किया जाएगा. इस पाली में हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से तीसरे चरण में कुल 86,391 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एग्जाम की डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें कि, BPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च 2024 और 16 मार्च 2024 को आयोजित की जाने वाली है. बिहार शिक्षक भर्ती तीसरे चरण के लिए 10 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 26 फरवरी 2024 तक का समय कैंडिडेट्स को दिया गया था.
किस कक्षा के लिए कितने पद
पहली से पांचवीं 28,026
छठी से आठवीं 19,057
नौवीं से दसवीं 17,018
11वीं से 12वीं 22,373
कुल 86,474
इनपुट- निषेद