Bihar Weather Update: कैसा रहेगा बिहार के मौसम का मिजाज? IMD ने जारी किया अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1274289

Bihar Weather Update: कैसा रहेगा बिहार के मौसम का मिजाज? IMD ने जारी किया अपडेट

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 26, 27, और 28 जुलाई को तेज और अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.  वहीं, इसके साथ चेतावनी भी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है.

 

(फाइल फोटो)

Patna: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जिसकों लेकर भारतीय मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में मूलसाधार बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, पिछले कुछ हफ्तों से बिहार के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. हालांकि राज्य में शुरूआत में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन उसके कुछ समय बाद बारिश नहीं हुई. 

किसानों को मिलेगी राहत
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के बाद बिहार के लोगों और किसानों को जल्द ही राहत मिलेगी. फिलहाल अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. जिससे खेती और किसानी से जुड़ी गतिविधियों में रफ्तार आएगी. दक्षिण और पश्चिम मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है. जिससे धान की खेती पर अच्छा असर पड़ेगा और अच्छी बारिश से धान की खेती में सुधार होगा. मौसम विभाग के ताजा अपडेट ने लोगों को बेहतरी की उम्मीद दी है. इसके अलावा लगातार बढ़ते तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. 

28 जुलाई तक तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार 26, 27, और 28 जुलाई को तेज और अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान राज्य में अच्छी बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं.  फिलहाल बिहार के लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है ताकि खेतीबारी को एक बार फिर से रफ्तार मिल सके. राज्य में पिछले काफी समय से अच्छी बारिश नहीं हुई. जिसके कारण बिहार के किसानों को धान की खेती बर्बाद होने का डर सता रहा है. इसके अलावा बारिश नहीं होने के कारण सूखे के आसार बने हुए हैं. वहीं, तापमान में भी लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली और गर्मी उमस के चलते राज्य के लोगों का हाल बेहाल रहा. ताजा अपडेट के बाद लोगों को तापमान में गिरावट के साथ साथ अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिए ताजा अपडेट के साथ चेतावनी भी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बारिश और तेज तूफान के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. ताकि किसी को भी गंभीर नुकसान न उठाना पड़ा.

ये भी पढ़िये: Sawan Shivratri पर पूजा में कीजिए ये उपाय, दूर हो जाएंगी परेशानियां

Trending news